हिंदू देवी-देवता की तस्वीर छपे कागज पर चिकन बेच रहा था शख्स, शिकायत के बाद पुलिस पहुंची तो चाकू से किया हमला, गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: July 5, 2022 08:44 AM2022-07-05T08:44:18+5:302022-07-05T08:55:36+5:30

पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार को हुई जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन एक हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के एक टुकड़े पर अपनी दुकान से चिकन बेच रहे हैं, जिससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।

sambhal UP Man Sells Chicken On Paper With Photo Of Hindu God Goddess Arrested | हिंदू देवी-देवता की तस्वीर छपे कागज पर चिकन बेच रहा था शख्स, शिकायत के बाद पुलिस पहुंची तो चाकू से किया हमला, गिरफ्तार

हिंदू देवी-देवता की तस्वीर छपे कागज पर चिकन बेच रहा था शख्स, शिकायत के बाद पुलिस पहुंची तो चाकू से किया हमला, गिरफ्तार

Highlightsयूपी पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है लोगों ने इसकी शिकायत की कि तालिब हुसैन नाम का शख्स देवी देवताओं की तस्वीरों वाले कागज पर चिकन बेच रहा हैपुलिस ने बताया कि तालिब की दुकान पर पहुंचने के बाद उसने चाकू से हमला किया

संभलः यूपी के संभल में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के टुकड़े में चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन अपनी दुकान में हिंदू देवी-देवता की तस्वीर छपे कागज में चिकन लपेटकर बेच रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

पीटीआई के मुताबिक, जब एक पुलिस टीम उनकी दुकान पर पहुंची तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला किया। विशाल कौशिक नाम के ट्विटर हैंडल ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं।

तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) और 307 (हत्या का प्रयास)।

Web Title: sambhal UP Man Sells Chicken On Paper With Photo Of Hindu God Goddess Arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे