Saif Ali Khan Attacked: 20 टीमें और 3 दिनों की तलाश, जानें आरोपी तक कैसे पहुंची मुंबई पुलिस

By रुस्तम राणा | Published: January 19, 2025 02:37 PM2025-01-19T14:37:10+5:302025-01-19T14:37:10+5:30

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा कि गिरफ्तार 30 वर्षीय आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवेश करने के बाद मुंबई में 'विजय दास' नाम का इस्तेमाल किया था।

Saif Ali Khan Attacked: 20 teams, 3 days of search, how did Mumbai Police reach the accused? | Saif Ali Khan Attacked: 20 टीमें और 3 दिनों की तलाश, जानें आरोपी तक कैसे पहुंची मुंबई पुलिस

Saif Ali Khan Attacked: 20 टीमें और 3 दिनों की तलाश, जानें आरोपी तक कैसे पहुंची मुंबई पुलिस

Highlightsआरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई मामले के मुख्य आरोपी को रविवार तड़के महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गयाजिसने बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवेश करने के बाद मुंबई में 'विजय दास' नाम का इस्तेमाल किया था

Saif Ali Khan Attacked: लगभग तीन दिनों की तलाश के बाद, मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान की चाकू घोंपकर हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को रविवार तड़के महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया। डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा कि गिरफ्तार 30 वर्षीय आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवेश करने के बाद मुंबई में 'विजय दास' नाम का इस्तेमाल किया था।

गेदाम ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। उन्होंने कहा, "वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा। आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।" आरोपी ने गुरुवार 16 जनवरी की सुबह बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान के 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में सेंध लगाई थी। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे शरीफुल ने अभिनेता से हाथापाई के दौरान सैफ पर कई बार चाकू से वार किया था। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपियों ने कथित तौर पर कई नामों का इस्तेमाल किया, जिनमें विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास शामिल हैं। 

मुंबई पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा? 

मुंबई पुलिस और शहर की अपराध शाखा ने आरोपी का पता लगाने के लिए 20 टीमें बनाई थीं, जिनकी तलाश में उन्होंने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनका अब उनसे कोई संबंध नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर तीन बार देखा गया था और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था। अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि हमलावर इलाके में एक मजदूर ठेकेदार के पास गया था।

लेबर कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क करने पर पुलिस को 30 वर्षीय आरोपी के बारे में सारी जानकारी मिल गई। कॉन्ट्रैक्टर के निर्देशों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक जंगली इलाके में लेबर कैंप में ट्रैक किया। आरोपी ने पूर्व में ठाणे स्थित एक होटल में भी काम किया था और अब तक उसके नाम कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।

Web Title: Saif Ali Khan Attacked: 20 teams, 3 days of search, how did Mumbai Police reach the accused?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे