Saif Ali Khan Attack Case: पैसा लूटकर बांग्लादेश भागने के फिराक में था शरीफुल इस्लाम?, सैफ अली खान के घर में ऐसा दिया अंजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2025 12:11 PM2025-01-20T12:11:53+5:302025-01-20T12:13:01+5:30

Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update: आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update Shariful Islam Shehzad Mohammad Rohilla Amin Faqir planning flee Bangladesh looting money done in Saif Ali Khan's house | Saif Ali Khan Attack Case: पैसा लूटकर बांग्लादेश भागने के फिराक में था शरीफुल इस्लाम?, सैफ अली खान के घर में ऐसा दिया अंजाम

file photo

HighlightsSaif Ali Khan Attack Case LIVE Update: पूछताछ में कहा कि पह पैसा लेकर बांग्लादेश भागना चाहता था। Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update: अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया।Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update: सिलसिलेवार घटनाएं हुईं और अंत में चाकू से हमला किया गया।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update: मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर उन पर हमले की आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है, जहां एक हमलावर ने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया था। इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। यहां की एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में कहा कि पह पैसा लेकर बांग्लादेश भागना चाहता था। 

अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत शहजाद को ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में खान के घर ले जा सकती है और अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है। पुलिस ने कहा था कि शहजाद 15 जनवरी की देर रात अभिनेता के अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से घुसा था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ा।

इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं। एक अधिकारी ने पहले बताया था, ‘‘वह (आरोपी) इमारत के ‘डक्ट’ वाले क्षेत्र में घुसा, वहां से एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया।

जहां अभिनेता के कर्मचारियों ने उसे देखा, जिसके बाद सिलसिलेवार घटनाएं हुईं और अंत में चाकू से हमला किया गया।’’ अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी पांच घंटे सर्जरी हुई। 

Web Title: Saif Ali Khan Attack Case LIVE Update Shariful Islam Shehzad Mohammad Rohilla Amin Faqir planning flee Bangladesh looting money done in Saif Ali Khan's house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे