सहरसाः 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ साथ बगल के गांव के रहने वाले चार मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जातिसूचक गाली और जिंदा जलाने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 13, 2025 17:48 IST2025-05-13T17:46:47+5:302025-05-13T17:48:27+5:30

पीड़िता की मां ने महिला थाना में दिये गये लिखित आवेदन में कहा है कि पास के गांव के दो लड़कों ने बहला-फुसला कर बेटी को सहरसा ले गये और अन्य दो लड़कों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। 

Saharsa 4 miscreants neighbouring village gang-raped 14-year-old girl used abusive caste-related language threatened burn her alive setting her house fire | सहरसाः 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ साथ बगल के गांव के रहने वाले चार मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जातिसूचक गाली और जिंदा जलाने की धमकी

सांकेतिक फोटो

Highlightsजातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए घर में आग लगाकर जिंदा जला देने की धमकी दी।धमकी देते हुए कहा कि पहुंच और पैरवी काफी दूर तक है,कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो।बारी-बारी से चार लडकों के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

सहरसाः बिहार में सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ साथ बगल के गांव के रहने वाले चार मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं पुलिस दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। पीड़िता की मां ने महिला थाना में दिये गये लिखित आवेदन में कहा है कि पास के गांव के दो लड़कों ने बहला-फुसला कर बेटी को सहरसा ले गये और अन्य दो लड़कों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। 

जब इस बात की शिकायत उसने पास के गांव के आरोपी युवक के घरवालों से की तो वो जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए घर में आग लगाकर जिंदा जला देने की धमकी दी। आरोपी के पिता ने इस बात को अपने तक सीमित रखने की धमकी देते हुए कहा कि उसकी पहुंच और पैरवी काफी दूर तक है, तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो।

वहीं नाबालिग लड़की ने बताया कि रविवार की दोपहर 3 बजे घर के पास नहर के किनारे मवेशी के लिए वो घास काट रही थी, तभी इसी दौरान दो युवकों ने उसके मुंह में जबरन कपड़ा ठूंस दिया और अपने साथ उसे सहरसा ले गए, जहां एक सुनसान जगह पर कमरे में बंद उसे रखा गया। यहां उसके साथ बारी-बारी से चार लडकों के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

इसके बाद दूसरे दिन सोमवार की सुबह 6 बजे गांव में लाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां ने बैजनाथपुर थाने में लिखित शिकायत की। बैजनाथपुर थाने की पुलिस ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले को महिला थाना में दर्ज करने को कहा गया।

इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया है। नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है, अग्रतर कारवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है।

Web Title: Saharsa 4 miscreants neighbouring village gang-raped 14-year-old girl used abusive caste-related language threatened burn her alive setting her house fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे