बिहार के बोध गया घूमने आए रूसी नागरिक को भारी पड़ा शराबबंदी कानून, एक बोतल वोडका रखने के आरोप में भेजा गया जेल

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2023 07:59 PM2023-01-21T19:59:43+5:302023-01-21T19:59:43+5:30

बोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विदेशी (रूसी) नागरिक को बृहस्पतिवार को महाबोधि मंदिर परिसर में वोदका (रूसी शराब) की 10 एमएल बोतल के साथ पकड़ा गया।

Russian citizen who came to visit Bihar's Bodh Gaya was overpowered by prohibition law, sent to jail for possessing a bottle of vodka | बिहार के बोध गया घूमने आए रूसी नागरिक को भारी पड़ा शराबबंदी कानून, एक बोतल वोडका रखने के आरोप में भेजा गया जेल

बिहार के बोध गया घूमने आए रूसी नागरिक को भारी पड़ा शराबबंदी कानून, एक बोतल वोडका रखने के आरोप में भेजा गया जेल

Highlightsरूसी नागरिक को पुलिस ने शराब की एक छोटी बोतल ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गयाबोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार शनिवार को यह जानकारी दीमहाबोधि मंदिर परिसर में वोदका (रूसी शराब) की 10 एमएल बोतल के साथ पकड़ा गया

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून का जानकारी नही होना एक रूसी नागरिक पर भारी पड़ गया। बोधगया स्थित बौद्ध मंदिर घूमने आया एक रूसी नागरिक को पुलिस ने शराब की एक छोटी बोतल (वोडका) ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार शनिवार को यह जानकारी दी।

बोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विदेशी (रूसी) नागरिक को बृहस्पतिवार को महाबोधि मंदिर परिसर में वोदका (रूसी शराब) की 10 एमएल बोतल के साथ पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा है और आगंतुकों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाता है। रूसी नागरिक के पास जब बोतल मिली तो उसने कहा कि वह कोई तांत्रिक अनुष्ठान करना चाहता है। 

उन्होंने बताया कि रूसी नागरिक के खिलाफ राज्य में लगभग सात साल से लागू कड़े प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि रूसी नागरिक को गया के एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह इस समय गया स्थित केंद्रीय कारागार में बंद है।

Web Title: Russian citizen who came to visit Bihar's Bodh Gaya was overpowered by prohibition law, sent to jail for possessing a bottle of vodka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे