UP में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, चुनाव में बीजेपी के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की थी जिम्मेदारी

By रजनीश | Published: March 30, 2019 04:29 PM2019-03-30T16:29:36+5:302019-03-30T16:35:34+5:30

मृतक आरएसएस कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

RSS functionary shot dead in UP's Sonbhadra district | UP में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, चुनाव में बीजेपी के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की थी जिम्मेदारी

UP में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, चुनाव में बीजेपी के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की थी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को सुबह सैर के लिए निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक एस टी पाटिल ने बताया कि स्थानीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेश यादव (62) रॉबर्ट्सगंज के छपका स्थित वन विभाग कार्यालय के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे टहलने के लिए निकले थे तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। 

गोली मारने के बाद बदमाश हथियार वहीं छोड़कर भाग गए। इस घटना में आरएसएस कार्यकर्ता की मौत हो गई। आरएसएस कार्यकर्ता के दामाद कृष्ण कांत ने बताया कि उनके ससुर का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह आरएसएस से भी जुड़े हुए थे। 

टीओआई की खबर के मुताबिक मृतक कार्यकर्ता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जटा शंकर पांडेय और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक आरएसएस कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Web Title: RSS functionary shot dead in UP's Sonbhadra district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे