रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, मुंह दबाकर हुई हत्या

By पल्लवी कुमारी | Published: April 24, 2019 06:36 PM2019-04-24T18:36:26+5:302019-04-24T18:36:26+5:30

रोहित शेखर तिवारी मर्डर केस: रोहित शेखर तिवारी के पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उनकी मौत एक सामान्य मौत नहीं बल्कि 'अप्राकृतिक मौत'  (unnatural death)थी। शव परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पीटीआई(न्यूज एजेंसी) ने दावा किया है कि की मौत गला दबाने और मुंह और नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई थी। 

Rohit Shekhar Tiwari death case: Apoorva Tiwari sent to two-day police custody | रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, मुंह दबाकर हुई हत्या

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, मुंह दबाकर हुई हत्या

Highlightsरोहित शेखर तिवारी की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थीरोहित शेखर तिवारी और उनकी अपूर्वा के बीच हमेशा अनबन होती थी।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी  के बेटे रोहित शेखर तिवारी  की हत्या के मामले में कोर्ट ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अपूर्वा शुक्ला तिवारी को क्राइम ब्रांच ने 24 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस से पूछताछ में पत्नी अपूर्वा ने ये बात कबूली है।

कोर्ट में पुलिस ने कहा कि अभी ये जांच करनी है कि अपूर्वा के साथ मर्डर में कोई और तो नहीं था। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि अभी तक की जांच में किसी और की बात सामने नहीं आयी है। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि अपूर्वा को क्राइम सीन पर लेकर जाना है। दिल्ली पुलिस की बात सुनने के बाद कोर्ट ने अपूर्वा को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी से तीन दिन तक पूछताछ की थी। दिल्ली के एडिशनल सीपी(क्राइम) राजीव रंजन ने कहा कि जांच में ये साफ हो गया है कि रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा तिवारी ही कातिल हैं। अपूर्वा तिवारी ने रोहित को जान से मारने की बात खुद ही कबूली है। 

पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी की गिरफ्तारी के बाद बताया है कि शादी के बाद दोनों में रिश्ते ठीक नहीं थे। पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने उस समय अपने पति को मारा जब रोहित ने शराब पी रखी थी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया, 'वह शादी से खुश नहीं थी। उसने बिना किसी मदद के इस अपराध को अंजाम दिया। 

रोहित शेखर तिवारी के पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मौत एक सामान्य मौत नहीं बल्कि 'अप्राकृतिक मौत'  (unnatural death)थी। शव परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पीटीआई(न्यूज एजेंसी) ने दावा किया है कि की मौत गला दबाने और मुंह और नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई थी। 

Web Title: Rohit Shekhar Tiwari death case: Apoorva Tiwari sent to two-day police custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे