Road accident: हाथरस में ट्रक-वैन में टक्कर, 3 मरे, पौड़ी में कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 3 की मौत, कुल्लू में बस खाई में गिरी, 3 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2024 06:28 PM2024-12-10T18:28:24+5:302024-12-10T18:37:52+5:30

Road accident: सिकंदराराऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के तहत आने वाले जैतपुर गांव में हुई।

Road accident Truck van collide Hathras 7 dead Car falls ditch in Pauri 3 from same family die Bus falls into ditch in Kullu, 3 killed | Road accident: हाथरस में ट्रक-वैन में टक्कर, 3 मरे, पौड़ी में कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 3 की मौत, कुल्लू में बस खाई में गिरी, 3 की मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों के परिजनों को पहचान कराने के लिए बुलाया गया है।मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है।

Road accident: हाथरस और सिकंदराराऊ के मध्य मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सिकंदराराऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के तहत आने वाले जैतपुर गांव में हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया, ''दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है।

इसमें तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।'' उन्होंने बताया कि सात घायलों का हाथरस के जिला अस्पताल में इलाज किया रहा है, जबकि सात अन्य घायलों को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि वैन एटा की ओर जा रहा था और उसकी टक्कर कूरियर कंटेनर ट्रक से हो गयी।

उन्होंने कहा कि वैन में एक परिवार के लोग सवार थे और किसी काम से जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक संदेश में कहा गया, '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।'' इसी संदेश में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”

पौड़ी में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के तीनों सदस्यों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में मंगलवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, हादसा गुमखाल के पास द्वारीखाल में हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

दुर्घटना के समय परिवार दिल्ली से पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव कुठारगांव जा रहा था । सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने खाई में उतर कर रस्सी तथा स्ट्रेचर की मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59), उनकी पत्नी चंपादेवी (57) और उनके 26 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में हुई है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को 30 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि करसोग से कुल्लू के आनी जा रही बस शकडलेर गांव के नजदीक खाई में गिर गई। इसमें चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 15 यात्रियों में 10 की हालत गंभीर है और उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को रामपुर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से इधर-उधर बिखर गए।

Web Title: Road accident Truck van collide Hathras 7 dead Car falls ditch in Pauri 3 from same family die Bus falls into ditch in Kullu, 3 killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे