Risiya police station: मोटरसाइकिल पर जा रहे थे पिता, मां और 2 बेटे?, ट्रक ने मारी टक्कर, खत्म हुआ पूरा परिवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2024 09:48 PM2024-11-09T21:48:22+5:302024-11-09T21:51:05+5:30

मोटरसाइकिल पर गुलाब चौहान (40), मां लीलावती देवी (62), बेटा आदित्य (10) और आशीष (आठ) सवार थे।

Risiya police station Father, mother and 2 sons going motorcycle truck collided whole family killed Bahraich uttar pradesh | Risiya police station: मोटरसाइकिल पर जा रहे थे पिता, मां और 2 बेटे?, ट्रक ने मारी टक्कर, खत्म हुआ पूरा परिवार

file photo

Highlightsलीलावती देवी और आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। बहराइच मुख्यालय आया था और पूजा के बाद वापस अपने घर लौट रहा था।

बहराइचः बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि घटना नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुई जब नानपारा से बहराइच की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर गुलाब चौहान (40), उनकी मां लीलावती देवी (62), बेटा आदित्य (10) और आशीष (आठ) सवार थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में लीलावती देवी और आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि गुलाब और आशीष को जिला अस्पताल लाया गया जहां गुलाब की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जब आशीष को एंबुलेंस से लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही थी तभी उसकी भी मौत हो गयी।

कुशवाहा ने बताया कि ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है और पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि मटेरा थाना क्षेत्र निवासी उक्त परिवार छठ पूजा के लिए बहराइच मुख्यालय आया था और पूजा के बाद वापस अपने घर लौट रहा था।

फिरोजाबाद में दो वाहनों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोदाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से लखनऊ जा रही एक मिनी बस सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से भिड़ गई, जिससे उसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने बताया की मिनी बस में 30 लोग सवार थे और बस मथुरा से लौट रही थी,शुक्रवार देर रात यह बस सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा टकराई। भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में 24 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें सैफई व शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक ऐसी जानकारी मिली है कि मिनी बस चालक नशे में था। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त महादेव (42), संदीप (23), विटारा (45) ,काजल एवं पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्नाटक के कलबुर्गी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

कर्नाटक में कलबुर्गी की कमलापुरा तालुक के पास शनिवार तड़के एक कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी भार्गव कृष्ण (55), उनकी पत्नी संगीता (45) और उनके बेटे उत्तम राघवन (28) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई जिसकी अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित परिवार कार से अफजलपुरा तालुक के गंगापुरा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। यह हादसा कमलापुरा तालुक में मारगुट्टी चौराहे के पास हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

Web Title: Risiya police station Father, mother and 2 sons going motorcycle truck collided whole family killed Bahraich uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे