RG Kar Hospital: ‘दस्तावेजों से भरा एक बक्सा’, टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास और नर्सिंग होम पर 20 घंटे तक तलाशी, आरजी कर अस्पताल में वित्तीय घोटाला?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2024 03:20 PM2024-09-18T15:20:31+5:302024-09-18T15:23:18+5:30

RG Kar Hospital: तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास और नर्सिंग होम के अलावा ईडी ने दवा डीलर के घर पर और चार अन्य स्थानों पर भी छापे मारे।

RG Kar Hospital financial irregularities Searches TMC MLA Sudipto Roy residence nursing home 20 hours documents seized financial scam ED seizes documents  | RG Kar Hospital: ‘दस्तावेजों से भरा एक बक्सा’, टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास और नर्सिंग होम पर 20 घंटे तक तलाशी, आरजी कर अस्पताल में वित्तीय घोटाला?

file photo

HighlightsRG Kar Hospital: बुधवार देर रात करीब दो बजे वहां से गए तो उनके पास ‘दस्तावेजों से भरा एक बक्सा’ था।RG Kar Hospital: मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। RG Kar Hospital: क्या डॉक्टर ने अस्पताल के साथ कोई वित्तीय लेन-देन या अन्य कोई लेन-देन किया था।

RG Kar Hospital: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास और नर्सिंग होम पर करीब 20 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह रॉय के सिथी स्थित आवास और निकटवर्ती नर्सिंग होम में तलाशी अभियान प्रारंभ किया था और जब वे बुधवार देर रात करीब दो बजे वहां से गए तो उनके पास ‘दस्तावेजों से भरा एक बक्सा’ था।

उन्होंने बताया, ‘‘मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या डॉक्टर ने अस्पताल के साथ कोई वित्तीय लेन-देन या अन्य कोई लेन-देन किया था।’’ रॉय के आवास और उनके नर्सिंग होम के अलावा ईडी ने दवा डीलर के घर पर और चार अन्य स्थानों पर भी छापे मारे।

मामले की जांच के तहत सीबीआई ने सरकारी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई थी।

Web Title: RG Kar Hospital financial irregularities Searches TMC MLA Sudipto Roy residence nursing home 20 hours documents seized financial scam ED seizes documents 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे