उबर को लेकर हुआ खुलासा, 100 से भी ज्यादा UBER ड्राइवरों पर है यौन उत्पीड़न का आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 2, 2018 11:24 PM2018-05-02T23:24:49+5:302018-05-02T23:24:49+5:30

देशभर की कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

report says 100 uber drivers are accused of sexual harassment | उबर को लेकर हुआ खुलासा, 100 से भी ज्यादा UBER ड्राइवरों पर है यौन उत्पीड़न का आरोप

उबर को लेकर हुआ खुलासा, 100 से भी ज्यादा UBER ड्राइवरों पर है यौन उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली, 2 मई: देशभर की कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबर के अनुसार अंग्रेजी वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से अधिक उबर और लिफ्ट ड्राइवरों ने यात्रियों का यौन उत्पीड़न किया है।

इस वेबसाइट के मुताबिक पिछले चार सालों की पुलिस रिपोर्ट, फेडरल कोर्ट और काउंटी कोर्ट के डेटाबेस को देखने के बाद ये खुलासा हुआ है कि उबर के कम से कम 103 ड्राइवरों ने अपने यात्रियों को जबरदस्ती छुआ या फिर उनका अपहरण किया। वहीं, उबर की ओर से इस के किसी भी डाटा को पेश करने से मनाही कर दी गई है।

अपराध की घटनाओं में हुआ इजाफा

चार वर्षों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं जिसनें कम से कम 103 उबर ड्राइवर और 18 लिफ्ट चालकों ने कथित तौर पर यात्रियों को जबरन छुआ या उनका अपहरण किया गया। जिस तरह से समय के साछ उबर कैब मशहूर हो रही है उसी तरह से इस तरह की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं।

इन आंकड़ों के सामने आने के पहले ही  कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, मैसाचुसेट्स और टेक्सास सहित कुछ राज्यों ने पहले से ही उबेर और लिफ्ट के खिलाफ जांच शुरु कर दी थी और उन पर आरोप लगाया था कि  यह कंपनियां ड्राइवर रखने से पहले अच्छी तरह से छानबीन नहीं करती और आपराधिक इतिहास वाले ड्राइवरों को काम पर रखती हैं। 

 इस कंपनी द्वारा ड्राइवर रखने से पहले जांच पूरी तरह से नहीं की जाती है जिसके कारण कई आपराधिक बैकग्राउंड के ड्राइवर भी इस कंपनी से जुड़ जाते हैं। वहीं, इस रिपोर्ट के मुताबिक उबर अपने ड्राइवरों को रखने से पहले एक थर्ड-पार्टी स्क्रीनिंग कंपनी द्वारा उनकी जांच करवाती है। यह थर्ड पार्टी चेकर राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय डेटाबेस के आधार पर ड्राइवर के पिछले सात साल के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच करती है।

Web Title: report says 100 uber drivers are accused of sexual harassment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे