तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, छह लोगों की मौत,10 अन्य घायल, आठ की हालत गंभीर, क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2022 08:19 PM2022-12-04T20:19:44+5:302022-12-04T20:20:33+5:30

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जावरा-लेबड़ फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। रतलाम के जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

Ratlam speeding truck crushed people standing roadside six people died, 10 others injured, eight in critical condition, mutilated bodies scattered road mp police | तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, छह लोगों की मौत,10 अन्य घायल, आठ की हालत गंभीर, क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखरे

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Highlights10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को कुचल दिया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जावरा-लेबड़ फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। रतलाम के जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा हादसे में कम से कम 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। घटनास्थल पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक हादसे के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने बताया कि कुछ क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जालौन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो नाबालिग छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी कोतवाली इलाके में रविवार की दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो नाबालिग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कालपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सिंह ने बताया कि आज दोपहर करीब दो बजे एक बाइक पर कक्षा आठवीं का छात्र शिवम (14), नौवीं का छात्र निखिल (16) और कृष्‍णा ठाकुर (17) सवार होकर जोल्‍हुपुर की ओर जा रहे थे, और अचानक उन्‍होंने अपनी बाइक कालपी की ओर मोड़ दी तब तक विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्‍कर मार दी।

सीओ ने कहा कि इस हादसे में घटनास्‍थल पर ही शिवम और निखिल की मौत हो गयी जबकि कृष्‍णा ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्‍णा को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्‍सकों ने उसे उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। सिंह ने बताया कि टक्‍कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है हालांकि चालक फरार हो गया।

Web Title: Ratlam speeding truck crushed people standing roadside six people died, 10 others injured, eight in critical condition, mutilated bodies scattered road mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे