Ranchi murder: विशेष शाखा में तैनात उपनिरीक्षक अनुपम कच्छप खून से लथपथ मिले, पीठ के आर-पार हो गई थीं दो गोली, मौत, आखिर किसने मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2024 11:08 AM2024-08-03T11:08:56+5:302024-08-03T11:09:29+5:30

Ranchi murder: अधिकारियों के मुताबिक, कच्छप को राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Ranchi murder Special Branch posted Sub Inspector Anupam Kachhap found soaked in blood two bullets gone through his back, death, who killed him? | Ranchi murder: विशेष शाखा में तैनात उपनिरीक्षक अनुपम कच्छप खून से लथपथ मिले, पीठ के आर-पार हो गई थीं दो गोली, मौत, आखिर किसने मारा

file photo

Highlights‘कच्छप के शरीर पर गोलियों के दो घाव मिले हैं। घटना रात 12 से एक बजे के बीच की है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ranchi murder: रांची में शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि विशेष शाखा में तैनात उपनिरीक्षक अनुपम कच्छप देर रात करीब दो बजे कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड इलाके में खून से लथपथ मिले। अधिकारियों के मुताबिक, कच्छप को राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रांची के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनूप बिरथरे ने बताया, ‘‘कच्छप के शरीर पर गोलियों के दो घाव मिले हैं। गोलियां उनकी पीठ के आर-पार हो गई थीं।’’ उन्होंने बताया कि कच्छप एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी यह घटना होने की आशंका है। बिरथरे ने कहा, ‘‘घटना रात 12 से एक बजे के बीच की है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’’ 

Web Title: Ranchi murder Special Branch posted Sub Inspector Anupam Kachhap found soaked in blood two bullets gone through his back, death, who killed him?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे