रामपुरः 17 वर्षीय बेटे अमन से सगाई, फोन पर बात करते हुए प्यार, 55 वर्षीय पिता शकील ने कर ली शादी, बहू बनने वाली थी, पत्नी बनी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2025 15:02 IST2025-06-21T15:01:34+5:302025-06-21T15:02:19+5:30
Rampur: अमन ने कहा कि पिता के व्यवहार पर शक होने लगा, अमन ने देखा कि शकील और आयशा के बीच नियमित रूप से फोन पर बातचीत होती रहती हैं।

सांकेतिक फोटो
Rampur:उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक ऐसी महिला से शादी की है, जिसकी सगाई उसके 17 वर्षीय बेटे से हुई थी। यह घटना हाल ही में जिले के भोटा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बांसनागली गांव में हुई, लेकिन परिवार के दावों के बाद बृहस्पतिवार को इसका खुलासा हुआ। शबाना (45) ने कहा कि पिछले महीने उनकी बेटी की शादी के बाद से ही उनके पति शकील पास के गांव की 22 वर्षीय आयशा (बदला हुआ नाम) से अक्सर बात कर रहे थे। पूछताछ करने पर शकील ने परिवार को बताया कि वह आयशा की शादी अपने बेटे अमन (बदला हुआ नाम) से तय कर रहा है, जो अभी नाबालिग है। परिवार ने शुरू में आर्थिक तंगी और अमन की उम्र का हवाला देते हुए इसका विरोध किया, लेकिन शकील ने परिवार को शादी के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया।
हालांकि, अमन ने कहा कि उसे अपने पिता के व्यवहार पर शक होने लगा, क्योंकि अमन ने देखा कि शकील और आयशा के बीच नियमित रूप से फोन पर बातचीत होती रहती हैं। अमन ने कहा, "एक बार मैंने उनके (शकील) फोन की जांच की और पाया कि उसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री थी। इसके बाद मैंने शादी करने से इनकार कर दिया।"
शबाना ने बताया कि पिछले हफ्ते, शकील काम के बहाने दिल्ली चला गया और बाद में शकील ने परिवार को फोन करके बताया कि उसने आयशा से शादी कर ली है। शबाना ने कहा, "जो महिला मेरी बहू बनने वाली थी, वह अब मेरे पति की पत्नी बन गई है।" इस मामले की इलाके में काफी चर्चा हो रही है,
लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक इस सिलसिले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। भोटा के थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने शुक्रवार को कहा, "हमें इस घटना की जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।" राठौर ने कहा कि अगर कोई पीड़ित पक्ष आगे आता है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।