एक साल पहले शादी, वाराणसी एक्सप्रेस में सवार, पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बची, घायल खुशबू ने कहा-भगवान की कृपा से बची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 16:12 IST2025-07-05T16:10:04+5:302025-07-05T16:12:52+5:30

Ramgarh: अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जब पूर्व मध्य रेलवे संभाग के अंतर्गत भुरकुंडा और पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तभी महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया।

Ramgarh travelling Varanasi Express husband pushed wife out moving train saved falling water filled pit injured Khushboo said - she was saved by the grace of God | एक साल पहले शादी, वाराणसी एक्सप्रेस में सवार, पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बची, घायल खुशबू ने कहा-भगवान की कृपा से बची

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और घायल हो गयीं।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने महिला को बचाया।राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) स्थानांतरित कर दिया।

Ramgarh:उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को झारखंड में अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला हालांकि बाल-बाल बच गई और रांची के रिम्स में उसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी मंगलवार को बरकाकाना से वाराणसी जाने के लिए वाराणसी एक्सप्रेस में सवार हुए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जब पूर्व मध्य रेलवे संभाग के अंतर्गत भुरकुंडा और पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तभी महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया। उन्होंने बताया कि महिला पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और घायल हो गयीं।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने महिला को बचाया और उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) स्थानांतरित कर दिया।

बरकाकाना के जीआरपी प्रभारी अधिकारी मनोहर बारला ने बताया कि रेलवे लाइनमैन ने घायल महिला को गड्ढे में देखा और पतरातू में आरपीएफ को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में महिला को रामगढ़ के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स स्थानांतरित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली घायल महिला खुशबू कुमारी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ बरकाकाना जंक्शन से वाराणसी जा रही थी और उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि जाने से मारने के मकसद से उसके पति ने तेज रफ्तार ट्रेन से उसे धक्का दे दिया ताकि ये दुर्घटना लगा। खुशबू ने कहा कि वह भगवान की कृपा से बच गई। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।

Web Title: Ramgarh travelling Varanasi Express husband pushed wife out moving train saved falling water filled pit injured Khushboo said - she was saved by the grace of God

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे