Rajasthan ki khabar: तीन मासूम बच्चों के साथ महिला टांके में कूदी, चारों की मौत, एक ननिहाल में थी जो बच गई

By भाषा | Published: May 28, 2020 01:56 PM2020-05-28T13:56:01+5:302020-05-28T13:56:01+5:30

राजस्थान के बाडमेर में एक दुखद घटना देखा गया। महिला ने अपने तीन मासूम के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। एक बेटी एस कारण बच गई की वह ननिहाल में थी।

Rajasthan: Woman jumps into reservoir with 3 children after dispute with husband | Rajasthan ki khabar: तीन मासूम बच्चों के साथ महिला टांके में कूदी, चारों की मौत, एक ननिहाल में थी जो बच गई

पति-पत्नी में आपसी कलह के कारण महिला द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। (file photo)

Highlightsशवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल ले जाया गया है। महिला की एक बेटी ननिहाल में होने के कारण बच गई। घटना के समय अन्य कोई व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था।

बाडमेरः जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई।

सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि खारा महेचान गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई जिससे चारों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पप्पू देवी 30 ने बुधवार की शाम को अपने तीन मासूम बच्चों कविता (6) मनीष (4), सुरेश (2) के साथ अपने घर के आगे बने पानी के टांके में कूद कर कथित आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि महिला की एक बेटी ननिहाल में होने के कारण बच गई। घटना के समय अन्य कोई व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। घटना के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पति-पत्नी में आपसी कलह के कारण महिला द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है।

बिहार के पटना में कंक्रीट स्लैब के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत

पटना शहर के जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर स्थित ललित भवन के निकट बुधवार की देर शाम खेलने के दौरान सडक किनारे पडे़ एक कंक्रीट स्लैब के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी । इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृत तीनों बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। पुलिस हादसा स्थल पहुंचकर तीनों बच्चों के शवों को निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 

टिहरी में मकान ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक मकान के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर वहां सो रही एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पुत्री बाल—बाल बच गयी। देवप्रयाग के उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के घटोल गांव में तड़के करीब तीन बजे हुई इस घटना में नकटी देवी (80 वर्ष) की मलबे में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पुत्री पीतांबरी देवी (48 वर्ष) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव और राहत कार्य चलाया तथा मलबे से पीतांबरी देवी को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला। मलबे से उसकी मां नकटी देवी का शव बरामद कर लिया गया है । बताया जा रहा है कि पत्थरों से बना यह मकान काफी पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण हो गया था। 

Web Title: Rajasthan: Woman jumps into reservoir with 3 children after dispute with husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे