प्रतापगढ़ः कार और ट्रोले में भिड़ंत, सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह समेत 4 लोगों की मौत, जैसलमेर में भी चार मरे

By धीरेंद्र जैन | Published: September 9, 2020 08:41 PM2020-09-09T20:41:01+5:302020-09-09T20:41:01+5:30

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतने जोरों की थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा ट्रोले में घुस गया। पुलिस ने ट्रोला चालक को हिरासत में ले लिया।

Rajasthan jaipur Pratapgarh 4 people killed car and trolley including Circle Inspector Akhilesh Singh four died Jaisalmer | प्रतापगढ़ः कार और ट्रोले में भिड़ंत, सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह समेत 4 लोगों की मौत, जैसलमेर में भी चार मरे

कार सवार लोग जयपुर से बांसवाड़ा लौट रहे थे उसी दौरान प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र में पाडलिया के पास यह हादसा हो गया।

Highlightsपुलिस ने कार सवार चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।बांसवाड़ा में तैनात पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह उनकी पत्नी ममता, विनय यादव उनकी पत्नी जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुरः राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़-बांसवाड़ा नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात एक ट्रोले और कार में हुई आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बांसवाड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

बांसवाड़ा में तैनात पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह उनकी पत्नी ममता, विनय यादव उनकी पत्नी जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतने जोरों की थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा ट्रोले में घुस गया। पुलिस ने ट्रोला चालक को हिरासत में ले लिया।

कार सवार लोग जयपुर से बांसवाड़ा लौट रहे थे उसी दौरान प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र में पाडलिया के पास यह हादसा हो गया। मृतकों के परिजन जयपुर से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीआई अखिलेश अलवर जिले के बहरोड़ के रहने वाले थे। वह फिलहाल जयपुर में रह रहे थे और बांसवाड़ा में तैनात थे। जयपुर में छुट्टियां बिताने के बाद बांसवाड़ा लौट रहे थे।

जैसलमेर जिले कि मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को सेना के एक वाहन और कैंपर की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना अधिकारी मानक राम विश्नोई ने बताया कि 105 आर डी के निकट सेना के वाहन व कैम्पर के बीच भिडंत में कैम्पर में सवार चार जनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मूलाराम, केशराराम, खेताराम, सताराम के रूप में की गई है जबकि घायल लाला राम को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Web Title: Rajasthan jaipur Pratapgarh 4 people killed car and trolley including Circle Inspector Akhilesh Singh four died Jaisalmer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे