जयपुर में पेट्रोल पंप संचालक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, तीन लाख रुपये नकद बरामद

By धीरेंद्र जैन | Published: September 8, 2020 08:02 PM2020-09-08T20:02:26+5:302020-09-08T20:02:26+5:30

पुलिस ने इनोवा से लूणसरा से डीडवाना की ओर जाते समय दबोच लिया। पुलिस को बदमाषों के पास से तीन लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जयपुर में पेट्रोल पंप मालिक निखिल गुप्ता की लूट के बाद बदमाशों ने दिन-दहाडे़ हत्या कर दी थी।

Rajasthan jaipur crime Four arrested murder petrol pump operator Rs 3 lakh cash recovered | जयपुर में पेट्रोल पंप संचालक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, तीन लाख रुपये नकद बरामद

नागौर पुलिस ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

Highlightsबदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हुए आरोपियों में से पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने चारों को नागौर के लुणसरा से डीडवाना की ओर इनोवा कार में जाते समय पकड़ा।पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम चेतन सिंह, गौतम सिंह, अभय सिंह और पवन सिंह हैं।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीकर रोड इलाके में दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हुए आरोपियों में से पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

चारों आरोपियों को पुलिस ने इनोवा से लूणसरा से डीडवाना की ओर जाते समय दबोच लिया। पुलिस को बदमाषों के पास से तीन लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जयपुर में पेट्रोल पंप मालिक निखिल गुप्ता की लूट के बाद बदमाशों ने दिन-दहाडे़ हत्या कर दी थी।

पुलिस ने चारों को नागौर के लुणसरा से डीडवाना की ओर इनोवा कार में जाते समय पकड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम चेतन सिंह, गौतम सिंह, अभय सिंह और पवन सिंह हैं। नागौर पुलिस ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि निखिल गुप्ता की हत्या करने के बाद जयपुर से लगभग 13 किलोमीटर दूर गोकुलपुरा में पहंुचकर बदमाशों ने लूट के रुपए का बंटवारा किया और फिर किराए पर कार लेकर निकल गए।

जहां से पहले गौतम सिंह के गांव लूणसरा पहुंचे। वहां पीपी चैधरी नाम के युवक को एक लाख रुपए और देसी कट्टा देकर डीडवाना की तरफ जाते समय वे चारों पुलिस द्वारा धर लिये गये। पुलिस की अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ कि बदमाषों को इस बात की भनक लग चुकी थी कि निखिल रुपयों के बैग के साथ घर से निकलने वाला है।

मामले में पुलिस को किसी परिचित का हाथ होने का पूरा शक है क्योंकि पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप के कलेक्शन की राशि निखिल कभी खुद जमा कराने जाते थे तो कभी बैंक से ही स्टाफ पेट्रोल पंप पर राशि लेने पहुंच जाता था। जबकि बदमाशों को इस बात का पहले से ही पता था कि निखिल सोमवार को रुपए जमा करवाने बैंक जाएगा।

Web Title: Rajasthan jaipur crime Four arrested murder petrol pump operator Rs 3 lakh cash recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे