क्राइम ब्रांच अधिकारी बन दो व्यापारियों से ठगे 25 लाख, एक घंटे में दिया अंजाम  

By धीरेंद्र जैन | Published: July 14, 2020 08:24 PM2020-07-14T20:24:12+5:302020-07-14T20:24:12+5:30

दोनों ही मामलों में बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए गांजा और सोने की तस्करी का संदेह जताते हुए तलाशी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Rajasthan jaipur crime Crime Branch Officer becomes 25 lakh cheated from two traders executed in one hour | क्राइम ब्रांच अधिकारी बन दो व्यापारियों से ठगे 25 लाख, एक घंटे में दिया अंजाम  

बाइक सवार आरोपियों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए उसे रोका और गांजा की तस्करी का आरोप लगाते हुए बैग की तलाशी ली। (file photo)

Highlightsपहली घटना हल्दियों के रास्ते की है और इसके आधे घंटे बाद ही कोतवाली थाना इलाके में दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया। बैग में पांच पैकेट में 20-25 लाख रुपये के पन्ने आरोपी ले गये। वहीं दूसरी वारदात गणगौरी बाजार में गणगौरी अस्पताल के समीप लगभग डेढ़ बजे हुई। आरोपी ने उसे बातों में उलझा लिया और फिर बैग देकर चले गये। बाद में जब परिवादी ने बैग चैक किया तो बैग से 50 हजार रुपये गायब मिले। 

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के चारदीवारी इलाके में दो अलग -अलग व्यापारियों से दो बदमाशों द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन 25 लाख रुपयों की ठगी किये जाने का मामले सामने आये हैं।

पहली घटना हल्दियों के रास्ते की है और इसके आधे घंटे बाद ही कोतवाली थाना इलाके में दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों ही मामलों में बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए गांजा और सोने की तस्करी का संदेह जताते हुए तलाशी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पहली वारदात की रिपोर्ट हल्दियों के रास्ता निवासी निखिल दुसाद ने दर्ज कराते हुए कहा कि दोपहर लगभग 1 बजे वह बैग में जवाहरात रखकर जा रहा था। गोधों के चैक के समीप बाइक सवार दो लोगों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए उसे रोका और सोने की तस्करी का आरोप लगाते हुए बैग की तलाशी देने को कहा।

आरोपियों ने सारा सामान निकाला और कहा कि तुम्हारे पास तो केवल जवाहरात है और चैन बंद कर बैग वापस दे दिया। जब परिवादी ने बैग खोला तो उसमें जवाहरात नहीं मिले। बैग में पांच पैकेट में 20-25 लाख रुपये के पन्ने आरोपी ले गये। वहीं दूसरी वारदात गणगौरी बाजार में गणगौरी अस्पताल के समीप लगभग डेढ़ बजे हुई।

जयसिंहपुरा खोर निवासी बबलू घोष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह आर्टिफिशल ज्वैलरी का काम करता है और पांच बत्ती बैंक से 50 हजार रुपये लेकर निकला था। ई-रिक्शा में बैठकर घर जाते समय गणगौरी अस्पताल के पास बाइक सवार आरोपियों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए उसे रोका और गांजा की तस्करी का आरोप लगाते हुए बैग की तलाशी ली। एक आरोपी ने उसे बातों में उलझा लिया और फिर बैग देकर चले गये। बाद में जब परिवादी ने बैग चैक किया तो बैग से 50 हजार रुपये गायब मिले। 

Web Title: Rajasthan jaipur crime Crime Branch Officer becomes 25 lakh cheated from two traders executed in one hour

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे