बूंदीः महिला सरपंच और ग्रामसचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार लेन-देन का मामला, रंगे हाथ अरेस्ट

By धीरेंद्र जैन | Published: September 8, 2020 08:08 PM2020-09-08T20:08:00+5:302020-09-08T20:08:00+5:30

एसीबी को संदेह है कि जिस प्रकार महिला सरपंच और ग्राम सचिव आपसी मिलीभगत से भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेल रहे थे, उसे देखकर ऐसा लगता है कि उक्त पंचायत में पिछले कई महीनों से यह सब जारी था।

Rajasthan jaipur Bundi Women sarpanch and village secretary arrested taking bribe case of 20 thousand transactions red handed arrest | बूंदीः महिला सरपंच और ग्रामसचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार लेन-देन का मामला, रंगे हाथ अरेस्ट

शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई।

Highlightsग्राम पंचायत कार्यालय के सभी सरकारी दस्तावेज, फाइलें और कम्प्यूटर भी जब्त कर लिये गये हैं।एसीबी पंचायत द्वारा कराये गये सभी विकास कार्यों और जारी किये गये पट्टों की गहनता से जांच करने की योजना पर कार्य कर रही है।सरपंच बबली मीणा और ग्राम पंचायत सचिव महावीर जैन ने परिवादी से भूमि कंवज्रन के मामले में रिश्वत की रकम मांगी थी।

जयपुरः राजस्थान के बूंदी जिले में मंडाना गांव की सरपंच और उसके सेक्रेटी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी की टीम अब दोनो गिरफ्तार रिश्वतखोरों से गहन पूछताछ कर रही है और ग्राम पंचायत कार्यालय के सभी सरकारी दस्तावेज, फाइलें और कम्प्यूटर भी जब्त कर लिये गये हैं। एसीबी को संदेह है कि जिस प्रकार महिला सरपंच और ग्राम सचिव आपसी मिलीभगत से भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेल रहे थे, उसे देखकर ऐसा लगता है कि उक्त पंचायत में पिछले कई महीनों से यह सब जारी था।

इसलिए एसीबी पंचायत द्वारा कराये गये सभी विकास कार्यों और जारी किये गये पट्टों की गहनता से जांच करने की योजना पर कार्य कर रही है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच बबली मीणा और ग्राम पंचायत सचिव महावीर जैन ने परिवादी से भूमि कंवज्रन के मामले में रिश्वत की रकम मांगी थी। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई।

कार्यालय द्वारा शिकायत का सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। इस पर एसीबी की टीम ने परिवादी के साथ मिलकर जाल बिछाया और योजना के अनुसार जब परिवादी दोनों आरोपियों बबली मीणा और महावीर जैन का रिश्वत की रकम के 20 हजार रुपये दे रहा था। एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

नागौर में गाड़ी में भरकर आए बदमाशों ने किया युवती का अपहरण

राजस्थान के नागौर जिले के लेडी गांव में चार गाड़ियों में भरकर आए बदमाश एक मकान का दरवाजा तोड़ वहां मौजूद युवती का जबरन अपहरण कर ले गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों के बयानों के आधार पर आस-पास के क्षेत्र में युवती की सघन तलाश शुरू की और निकट के हाइवे पर नाकाबंदी कर एक एक वाहन की तलाशी ली।

लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के राजमार्गों पर सख्त चैकिग कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर बदमाशों के वाहन का पता लगाकर युवती और बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को संदेह है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते ये वारदात अंजाम दी गई है।

पुलिस युवती के परिजनो से बारीकी से पूछताछ कर रही है ताकि युवती को तलाश किया जा सके। बदमाश 4 गाडियों में भरकर आए थे जिसके आधाार पर पुलिस यह मान नही है कि बदमाशों ने पूरी योजना के साथ इसे अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि यह किसी पारिवारिक अथवा सामाजिक विवाद का परिणाम हो सकता है। फिलहाल पुलिस अगवा की गई युवती और बदमाशों की तलाश में हरसंभव प्रयास कर रही है। 

Web Title: Rajasthan jaipur Bundi Women sarpanch and village secretary arrested taking bribe case of 20 thousand transactions red handed arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे