राजस्थानः पत्थर से सिर कुचलकर निर्ममता से हत्या, शव एमपी से और कार बारां के जंगलों में मिली

By धीरेंद्र जैन | Published: August 29, 2020 09:05 PM2020-08-29T21:05:05+5:302020-08-29T21:05:05+5:30

जानकारी के अनुसार ड्राइवर नीरज मेहरा (28) तीन दिन पूर्व पैंसेजरों को लखनऊ लेकर गया था और इसका मोबाइल तभी से बंद आ रहा था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Rajasthan: Crushed by beheading stone and murdered mercilessly body found in MP and car in Baran forest | राजस्थानः पत्थर से सिर कुचलकर निर्ममता से हत्या, शव एमपी से और कार बारां के जंगलों में मिली

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा शव की पहचान न होने पर सीमावर्ती बारां पुलिस को सूचना दी गई।

Highlights लाश आज सुबह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहला में मिली। वहीं उसकी कार बारां जिले के मुंडियर रोड के पास जंगलों में मिली।नीरज के परिजनों के बताया कि नीरज को मोबाइल लगातार बंद आने पर रिश्तेदारों को उसकी तलाश में फोन किये।मध्य प्रदेश पुलिस को श्योपुर जिले के कराहला में सड़क किनारे सिर कुचला हुआ क्षत-विक्षत एक शव मिला था।

जयपुरः राजस्थान के बारां में रहने वाले एक ड्राइवर की लाश आज सुबह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहला में मिली। वहीं उसकी कार बारां जिले के मुंडियर रोड के पास जंगलों में मिली।

जानकारी के अनुसार पेशे से ड्राइवर नीरज मेहरा (28) तीन दिन पूर्व पैंसेजरों को लखनऊ लेकर गया था और इसका मोबाइल तभी से बंद आ रहा था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है।

नीरज के परिजनों के बताया कि नीरज को मोबाइल लगातार बंद आने पर रिश्तेदारों को उसकी तलाश में फोन किये। इसी बीच देर रात मध्य प्रदेश पुलिस को श्योपुर जिले के कराहला में सड़क किनारे सिर कुचला हुआ क्षत-विक्षत एक शव मिला था। जिसके हाथ पैर भी बंधे हुए थे। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा शव की पहचान न होने पर सीमावर्ती बारां पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली।

वहीं, आज सवेरे बारां जिले के शाहबाद में मुंडियर रोड से जंगलों से उसकी कार भी बरामद की गई। जिसे लेकर नीरज तीन दिन पहले घर से निकला था। नीरज दो लोगों को लखनऊ ले जाने के लिए कहकर निकला था लेकिन जहां उसका शव बरामद हुआ वह लखनऊ के रास्ते से बिल्कुल अलग है। ऐसे में पूरा मामला पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बन गया है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले में लूणकरणसर के पास नेशनल हाइवे 62 पर बीती देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बच्ची उसकी मां और चाचा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया तथा मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

परिजनों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले सुनील (27), इमरती (25) तथा उसकी बेटी राधिका (3) तीनों अपने घर से राधिका को पेटदर्द की शिकायत के बाद देर रात डाॅक्टर को दिखाने बाइक से रवाना हुए। इमरती का पति खेतों में पानी देने गया था और लौटने में देर हो गई। इस कारण वह अपने देवर सुनील के साथ बच्ची को बीकानेर लेकर जा रही थी।

इसी दौरान बामनवाली तथा धीरेरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर देर रात एक ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और बाइक पर सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Rajasthan: Crushed by beheading stone and murdered mercilessly body found in MP and car in Baran forest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे