दुल्हन अपहरण मामले में बसपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हम उनकी बहन बेटियों को उठा लाएंगे!

By धीरेंद्र जैन | Published: April 21, 2019 09:39 AM2019-04-21T09:39:37+5:302019-04-21T09:39:37+5:30

राजस्थान के सीकर जिले में फेरों के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को रास्ते में कुछ हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर सरेआम अगवा कर लिया था.

rajasthan: bride kidnapping case, BSP MLA said, "We will bring their sister daughters!" | दुल्हन अपहरण मामले में बसपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हम उनकी बहन बेटियों को उठा लाएंगे!

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsगुढ़ा का यह बयान राजपूत छात्रावास पर चले रहे राजपूत समाज के धरने के दौरान आया. ससुराल जा रही दुल्हन को रास्ते में कुछ हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर सरेआम अगवा कर लिया था. इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है जबकि मुख्य आरोपी अंकित सेवड़ा व दुल्हन हंसा की तलाश की जा रही है.

राजस्थान के सीकर जिले के नैनवां गांव में चार दिन पूर्व अगवा की गई दुल्हन के मामले में उदयपुरवाटी के बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने भडकाऊ बयान देते हुए कहा कि आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो हम उनकी बहन-बेटियों को उठा लाएंगे. गुढ़ा का यह बयान राजपूत छात्रावास पर चले रहे राजपूत समाज के धरने के दौरान आया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमारी बहनों को लाने के लिए तीन दिन का समय मांगा था लेकिन अभी तक दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला और न ही आरोपियों को पकड़ा जा सका है. प्रशासन अगर हमारी बहन बेटियों को ढूंढ़ने में नाकाम रहता हैं तो हम भी आरोपियों की बहन बेटियों को उठा लाएंगे. पूरे प्रदेश में तांडव मच जाएगा और हम ईंट से ईंट बजा देंगे.

उन्होंने कहा कि अगर दुल्हन नहीं मिलती है तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. वहीं सीकर के एसपी अमनदीप सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और दुल्हन की बरामदगी के लिए पुलिस की पांच टीमें तीन राज्यों में जुटी हुई हैं, आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. सीकर में एहतियात के तौर पर 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि दुल्हन अपहरण मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से आक्र ोशित राजपूत समाज के लोग, विधायक राजेंद्र गुढ़ा, राजपूत सभा भवन जयपुर अध्यक्ष गिरिराज सिंह और करणी सेना के अध्यक्ष सुखवीर सिंह गोगामेडी के नेतृत्व में गत दो दिनों से धरने पर हैं.

यह है पूरा मामला

फेरों के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को रास्ते में कुछ हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर सरेआम अगवा कर लिया था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है जबकि मुख्य आरोपी अंकित सेवड़ा व दुल्हन हंसा की तलाश की जा रही है. हंसा व उसकी बड़ी बहन सोनू कंवर की शादी मंगलवार को हुई थी. दोनों के दूल्हे भी भाई हैं.

Web Title: rajasthan: bride kidnapping case, BSP MLA said, "We will bring their sister daughters!"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे