राजस्थानः कर्ज में दबे किसान ने हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट में लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

By रामदीप मिश्रा | Published: May 22, 2019 12:07 PM2019-05-22T12:07:47+5:302019-05-22T12:07:47+5:30

हनुमानगढ़ के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी उस समय लगी जब सफाईकर्मी कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो उनके होश उड़ गए।

Rajasthan: A debt ridden farmer allegedly committed suicide in Collectorate office premises in Hanumangarh | राजस्थानः कर्ज में दबे किसान ने हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट में लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Demo Pic

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां कर्ज में दबे किसान ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी उस समय लगी जब सफाईकर्मी कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो उनके होश उड़ गए।

सफाईकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से पेड़ से लटके युवक के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाया। वहीं, उसकी जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके मुताबिक मृतक सुरजाराम जिले के नोहर के कीकरवाली गांव निवासी था। 



इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक 48 वर्षीय वृद्ध का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। उसके पास से एक बैंक ऋण के बारे में एक नोट बरामद किया गया। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। 

Web Title: Rajasthan: A debt ridden farmer allegedly committed suicide in Collectorate office premises in Hanumangarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे