क्या सोनम ने पति की हत्या के लिए काले जादू का सहारा लिया? राजा रघुवंशी की मां का बड़ा आरोप
By अंजली चौहान | Updated: June 11, 2025 15:40 IST2025-06-11T15:38:31+5:302025-06-11T15:40:10+5:30
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की मां ने आरोप लगाया है कि सोनम रघुवंशी ने काला जादू किया होगा और बलि भी दी होगी। उन्हें तांत्रिक क्रियाकलापों का संदेह है।

क्या सोनम ने पति की हत्या के लिए काले जादू का सहारा लिया? राजा रघुवंशी की मां का बड़ा आरोप
Raja Raghuvanshi Murder Case:इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी मामले में उनकी मां ने बहू सोनम रघुवंशी पर नए आरोप लगाए है। बुधवार को उनकी मां ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राजा रघुवंशी की मां के मुताबिक, सोनम ने काला जादू किया होगा और मुमकिन है मानव बलि भी दी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि हत्या की साजिश के पीछे कुछ ज्योतिषीय कारण भी हो सकते हैं।
दरअसल, मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के रहने वाले इस जोड़े की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। राजा रघुवंशी की मां ने आरोप लगाया है कि सोनम ने राजा और यहां तक कि परिवार के अन्य सदस्यों पर भी काला जादू की थीं।
VIDEO | Indore: Sonam Raghuvanshi's brother meets Raja Raghuvanshi's mother.#rajaraghuvanshipic.twitter.com/KCXJkCKvAI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2025
उन्होंने कहा, "सोनम ने हम सभी पर जादू जैसा कुछ किया था।" उन्होंने कहा, "लोग इस बारे में बात करते थे, लेकिन हमने कभी उन पर विश्वास नहीं किया। अब हम अपनी आँखों से सच्चाई देख रहे हैं।"
उन्होंने आगे दावा किया कि दंपति असम के गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर गए थे और तब से सोनम ने राजा रघुवंशी से एक हार पहनने को कहा, जो कथित तौर पर काले जादू की रस्मों से जुड़ा हुआ है।
मानव बलि का संदेह राजा रघुवंशी की माँ ने आगे कहा कि राजा की हत्या 'ग्यारस' - चंद्र पखवाड़े के 11वें दिन - एक तिथि को की गई थी, जिसे कुछ आध्यात्मिक परंपराओं में महत्वपूर्ण माना जाता है, और उन्हें संदेह है कि सोनम ने मानव बलि की योजना बनाई होगी। उन्होंने आरोप लगाया, "ऐसा लगता है कि उसका मानव बलि देने का इरादा था।"
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Indore (MP): After Sonam's brother Govind met her, Raja Raghuvanshi's mother, Uma Raghuvanshi, says, "...Govind said that Sonam should be hanged. He is pained for Raja, not Sonam...Govind is not at fault."
— ANI (@ANI) June 11, 2025
She also says, "I asked Govind if… pic.twitter.com/QIktpnX3iH
राजा रघुवंशी की मां ने आरोप लगाया कि ‘मांगलिक दोष’ की अनदेखी की गई। राजा की मां ने ज्योतिषीय चीजों का खुलासा करते हुए कहा कि राजा और सोनम दोनों की ‘कुंडलियों’ में ‘मांगलिक दोष’ था, हिंदू ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि अगर विशेष अनुष्ठानों के माध्यम से इसका समाधान नहीं किया जाता है तो यह दुर्भाग्य लाता है।
राजा रघुवंशी की मां ने कहा, “अनुष्ठान की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें कभी नहीं किया गया। अब मुझे डर है कि सोनम ने इसे अपनी भयावह योजना के लिए कवर के रूप में इस्तेमाल किया।”
उनकी बात से सहमत होते हुए, राजा रघुवंशी के पिता ने भी कहा कि सोनम में ‘मंगल दोष’ था, और वह अकेले इस योजना को अंजाम नहीं दे सकती थी।
VIDEO | Meghalaya honeymoon horror: Sonam Raghuvanshi's brother Govind leaves Raja Raghuvanshi's residence after meeting his mother in Indore.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2025
Govind says, "I don’t know whether she (Sonam) admitted to the crime or not. I stand with Raja Raghuvanshi, and I will fight this battle… pic.twitter.com/SXv31KRNyR
राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा, "अगर सोनम रघुवंशी से कड़ी पूछताछ की जाए तो मामले के कई तथ्य सामने आएंगे। एक महिला अकेले ऐसा नहीं कर सकती। इसमें अन्य लोग भी शामिल होंगे। उसे मंगल दोष था और उसने अपने पति की हत्या कर किसी और से शादी करने की सोची थी।"
उन्होंने कहा, "मेरा बेटा बहुत मासूम था।" बड़ी साजिश का संदेह राजा रघुवंशी की मां को भी संदेह है कि हत्या की साजिश में कम से कम 15 लोग शामिल हो सकते हैं और उनका मानना है कि सोनम ने अकेले ऐसा नहीं किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोनम रघुवंशी की मां को इस योजना के बारे में पता हो सकता है। उन्होंने कहा, "सोनम की मां को सब पता होगा।" राजा रघुवंशी की मां ने सोनम पर आरोप लगाया कि वह किसी दूसरे व्यक्ति राज कुशवाह से शादी करने के लिए राजा को खत्म करने की साजिश रच रही थी।
बता दें कि मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की लाश खाई में मिली है। 9 जून की सुबह उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पाया गया, और उसने दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया, उसका अपहरण किया गया और उसे छोड़ दिया गया।
जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो पुलिस ने उसके दावों का खंडन किया और कहा कि उसने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
सोनम के साथ, पुलिस ने राज कुशवाह सहित चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि वह सोनम का प्रेमी है।