Raipur Road Accident: सड़क हादसे में 9 महिलाओं, 4 बच्चे समेत 13 की मौत और 11 घायल, ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2025 10:43 IST2025-05-12T10:42:34+5:302025-05-12T10:43:26+5:30

Raipur Road Accident: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के करीब एक ट्रेलर और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।

Raipur Road Accident 13 people including 9 women 4 children died 11 injured collision truck and trailer | Raipur Road Accident: सड़क हादसे में 9 महिलाओं, 4 बच्चे समेत 13 की मौत और 11 घायल, ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत

file photo

Highlightsमृतकों में नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। ट्रक में सवार होकर कार्यक्रम से लौट रहे थे।सारागांव के करीब उनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया।

Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में नौ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के करीब एक ट्रेलर और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।

मृतकों में नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र में चटौद गांव के निवासी पुनीत साहू के परिवार के सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने खरोरा थाना क्षेत्र के बनसरी गांव गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे ट्रक में सवार होकर कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के करीब उनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया।

इस घटना में ट्रक में सवार नौ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तथा शवों एवं घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

रायपुर जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं तथा घायलों को रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Web Title: Raipur Road Accident 13 people including 9 women 4 children died 11 injured collision truck and trailer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे