Rae Bareli Railway Track: साजिश नाकाम?, रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों पर मिट्टी का ढेर, लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2024 02:59 PM2024-10-07T14:59:38+5:302024-10-07T15:00:32+5:30

Rae Bareli Railway Track: लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो पहले ही ट्रेन को रोक दिया। कुछ दूरी पर स्टेशन होने के कारण ट्रेन की रफ्तार भी कम थी।

Rae Bareli Railway Track Pile mud tracks near Raghuraj Singh Railway Station loco pilot stopped the train | Rae Bareli Railway Track: साजिश नाकाम?, रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों पर मिट्टी का ढेर, लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

file photo

Highlightsस्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया।

Rae Bareli Railway Track:उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखकर एक यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की। खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया और मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया। उसी के थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन पहुंची।

लेकिन लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो पहले ही ट्रेन को रोक दिया। कुछ दूरी पर स्टेशन होने के कारण ट्रेन की रफ्तार भी कम थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को निकाला गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई।

Web Title: Rae Bareli Railway Track Pile mud tracks near Raghuraj Singh Railway Station loco pilot stopped the train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे