आखिर कैसे हुआ?, कमल कौर भाभी की हत्या कर मुख्य आरोपी सिख कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह मेहरों यूएई भागा, लुकआउट सर्कुलर जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 11:24 IST2025-06-16T11:22:57+5:302025-06-16T11:24:03+5:30

बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।

punjab police How did happen After killing Bhabhi Kamal Kaur main accused Sikh fundamentalist leader Amritpal Singh Mehron fled UAE lookout circular issued | आखिर कैसे हुआ?, कमल कौर भाभी की हत्या कर मुख्य आरोपी सिख कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह मेहरों यूएई भागा, लुकआउट सर्कुलर जारी

file photo

Highlightsपंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

चंडीगढ़ः पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों घटना के कुछ घंटों बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। मेहरों (30) एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है। उस पर पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।

पुलिस ने कहा कि उसने उसके कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए हैं। कोंडल ने बठिंडा में संवाददाताओं को बताया, “पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया। जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण प्राप्त किया और उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि वह बठिंडा में हत्या के कुछ ही घंटों बाद शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई भाग गया था।” उन्होंने कहा, “हम अन्य प्राधिकारियों/एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे और उसके प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

हमने प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मेहरोन हत्या के मामले में वांछित है।” मोगा निवासी जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन निवासी निमरतजीत सिंह (21) को 13 जून को कंचन कुमारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। कंचन का शव बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में खड़ी एक लावारिस कार से बरामद हुआ था। कंचन कुमारी की हत्या नौ जून को की गई थी।

मामले की जांच और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश में दो और आरोपी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी मेहरों के सहयोगी हैं, जिनमें से एक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों को पहले से दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी के अनुसार, लुधियाना की लछमन कॉलोनी निवासी कंचन की गला घोंटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कंचन को इसलिए मारा क्योंकि वह 'अनैतिक और अश्लील सामग्री' अपलोड कर रही थी, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हो रही थीं।

Web Title: punjab police How did happen After killing Bhabhi Kamal Kaur main accused Sikh fundamentalist leader Amritpal Singh Mehron fled UAE lookout circular issued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे