देखें वीडियो: 3 महीने का बकाया वेतन मांगने पर आरोपी ने महिला को जड़े कई घूंसे, इतना मारा कि नाक से बहने लगा खून, गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: March 22, 2023 05:01 PM2023-03-22T17:01:54+5:302023-03-22T17:31:30+5:30

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने आरोपी हर्षद खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

pune Accused harshad khan punches Pimpri Chinchwad woman several times for demanding 3 months salary nose bleeded arrested | देखें वीडियो: 3 महीने का बकाया वेतन मांगने पर आरोपी ने महिला को जड़े कई घूंसे, इतना मारा कि नाक से बहने लगा खून, गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Twitter @imvivekgupta

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक शख्स द्वारा एक महिला को जमकर पिटते हुए देखा जा रहा है। खबर के अनुसार, महिला द्वारा अपना बकाया वेतन मांगने पर उसकी पिटाई की गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक द्वारा एक महिला सफाईकर्मी की बेरहमी से पिटते हुए देखा जा रहा है। आरोप है कि महिला सफाईकर्मी ने युवक से अपना वेतन मांगा था जिस कारण दोनों में कहासुनी हुई थी और फिर युवक ने महिला सफाईकर्मी की जमकर पिटाई कर दी है। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हर्षद खान पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी हर्षद खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में यह देखने को मिला है कि कहासुनी के दौरान महिला ने पहले आरोपी को झाडू से मारा है, इसके बाद आरोपी ने भी महिला पर हमला करने लगा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि आरोपी ने महिला पर कई बार हाथ छोड़ा है और उसे इतना मारा है कि वह जमीन पर गिरने ही वाली होती है कि वह खुद को संभाल लेती है। 

महिला को मार खाते देख वहां और भी लोग आ जाते है और उसे छुड़ाते है, लेकिन तब तक पीड़िता की खूब पिटाई हो जाती है। पीड़िता के बेटे का दावा है कि पिटाई के कारण उसकी मां को गंभीर चोटें भी आई है और उसके नाक से खून भी निकल रहे थे। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके का है जहां आरोपी द्वारा 42 साल की बबीता कल्याणी की जमकर पिटाई की गई है। यही नहीं आरोप यह भी है कि शख्स ने बबिता को कथित रूप से जातिसूचक गाली भी दी है। 

मामले में बोलते हुए पीड़िता के बेटे अजीत कल्याणी ने एएनआई को बताया कि पीड़िता सिटी प्राइड बिल्डिंग में आरोपी के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बतौर हाउसकीपिंग स्टाफ वह काम करती है। ऐसे में घटना के दिन दोनों के बीच कुछ मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद उसकी मां की पिटाई की गई है। 
 

Web Title: pune Accused harshad khan punches Pimpri Chinchwad woman several times for demanding 3 months salary nose bleeded arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे