अयोध्या भूमि पूजनः सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 7, 2020 03:19 PM2020-08-07T15:19:50+5:302020-08-07T15:19:50+5:30

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में यूपी पुलिस ने एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

provocative posts on social media regarding Ayodhya janmbhumi Three person arrested | अयोध्या भूमि पूजनः सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर एक डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार

Highlightsसोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर एक डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार किया गया है।तीनों आरोपियों के संपर्कों की छानबीन की जा रही है।

बहराइच: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के दिन सोशल मीडिया पर कथित रूप से उन्माद फैलाने वाले भड़काऊ संदेश वायरल करने के आरोप में पुलिस ने जिले के जरवल क्षेत्र से एक डॉक्टर व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने शुक्रवार को बताया, "बीते बुधवार को जरवल थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में हीरा मस्जिद के बगल में डॉक्टर अलीम के क्लीनिक पर कुछ लोग बैठकर मोबाइल द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय अखंडता के विरुद्ध चित्रों, संदेशों व आलेखों का व्हाट्सऐप व ट्विटर के जरिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

’’ उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने डॉक्टर अलीम के क्लीनिक पर छापेमारी की तो वहां उक्त डॉक्टर तथा उसके दो अन्य सहयोगी साहिबे आलम व कमरूद्दीन ऐसा करते हुए मिले। तीनों जरवल क्षेत्र के निवासी हैं।

आरोपियों के मोबाइल में भड़काऊ संदेश व चित्र मिले तो पुलिस ने सबके मोबाइल जब्त कर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को तीनों को जेल भेजा दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये तीनों आरोपियों के संपर्कों की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि राम जन्म भूमि पूजन से पूर्व मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से सचेत किया था कि "सोशल साइट्स पर पुलिस की सतर्क दृष्टि है। सोशल मीडिया पर व्यक्ति, जाति, वर्ग, धर्म व समुदाय से संबंधित अमर्यादित, अभद्र व भड़काऊ टिप्पणियों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।" 

Web Title: provocative posts on social media regarding Ayodhya janmbhumi Three person arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे