सोशल मीडिया पर निजी जानकारी लीक: हास्य कलाकारों ने उत्पीड़न, धमकी मिलने का दावा किया

By भाषा | Published: July 15, 2020 03:41 AM2020-07-15T03:41:24+5:302020-07-15T03:41:24+5:30

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओें ने दावा किया कि इन हास्य कलाकारों ने अपने चुटकुलों को धार देने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही हैशटैक हिंदूफोबिककॉमेडीइंडस्ट्री ट्रेंड करने लगा।

Private information leaked on social media: comedians claim harassment, intimidation | सोशल मीडिया पर निजी जानकारी लीक: हास्य कलाकारों ने उत्पीड़न, धमकी मिलने का दावा किया

वडोदरा पुलिस ने रविवार को कथित वीडियो के लिए मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

Highlightsहास्य कलाकारों ने दावा किया है कि उनके निजी फोन नंबर और पते लीक हो गये जिसके बाद उन्हें धमकी भरे और अनुचित संदेश आ रहे हैं। हास्य कलाकार राधिका वाज ने कहा कि उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है।

मुंबई: वीर दास, रोहन जोशी और कनीज सुरका सहित कुछ हास्य कलाकारों ने दावा किया है कि उनके निजी फोन नंबर और पते लीक हो गये जिसके बाद उन्हें धमकी भरे और अनुचित संदेश आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को ट्विटर उपयोगकर्ता ने वरुण ग्रोवर, अदिति मित्तल, अबीश मैथ्यू सहित हास्य कलाकारों के हास-परिहास का स्क्रीन शाट डॉला था जो इन कलाकारों ने पूर्व में किया था।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओें ने दावा किया कि इन हास्य कलाकारों ने अपने चुटकुलों को धार देने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही हैशटैक हिंदूफोबिककॉमेडीइंडस्ट्री ट्रेंड करने लगा।

वहीं मंगलवार की सुबह अज्ञात ट्विटर हैंडल से इन हास्य कलाकारों के निजी संपर्क की जानकारी साझा की गई। इस अकाउंट को बाद में निलंबित कर दिया गया। जोशी, जो हास्य समूह एआईबी के सह संस्थापक एवं सदस्य हैं , ने इंस्टाग्राम के जरिये अनुरोध किया कि उन्हें कहे जारहे अपशब्दों से उनके परिवार को बख्श दें। उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ दिनों के लिए ऑफलाइन हो रहा हूं। नंबर और पता लीक हो गया है और गत कुछ दिनों से प्रताड़ित करने, धमकी देने का सर्कस चल रहा है। रात दो बजे कॉल आ रहे हैं। ’’

जोशी ने लिखा कि अगर मैंने किसी की धार्मिक भावना को आहत किया हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। दास ने कहा कि उन्हें और अन्य हास्य कलाकारों को इस तरह के नफरत भरे संदेश आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गत 24 घंटे में मैंने कुछ पुरुष और महिला हास्य कलाकारों से बात की और सभी तो धमकी भरे और आपत्तिजनक संदेश आ रहे हैं। हम सभी वास्तव में एक ही दौर से गुजर रहे हैं। इस मुश्किल समय में मजबूत रहें।’’

सुरका ने इंस्टाग्राम पर कहा कि इन तमाम धमकियों के बावजूद हास्य कलाकार हमेश उसी जोश के साथ आएंगे। हास्य कलाकार राधिका वाज ने कहा कि उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें धमकी मिलने का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब करीब एक साल पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर उन्होंने कथित तौर पर मजाक किया था और उसका वीडियो अब वायरल हुआ।

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने रविवार को निर्देश दिया कि गुजरात पुलिस तुरंत शुभम मिश्रा पर कार्रवाई करे जिसने कथित रूप से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के साथ ही हास्य कलाकार को दुष्कर्म करने की धमकी दी थी।

वडोदरा पुलिस ने रविवार को कथित वीडियो के लिए मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने भी एक अन्य हास्य कलाकार को मिली धमकी पर स्वत: संज्ञान लिया है। इम्तियाज शेख को सोमवार को गिरफ्तार किया जिसकी प्रोफाइल यूट्यूब पर उमेश दादा के नाम से है। 

Web Title: Private information leaked on social media: comedians claim harassment, intimidation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे