बिहार: पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी की स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, करीब 3 मिनट तक चले वीडियो को आरपीएफ ने कराया बंद

By आजाद खान | Published: March 20, 2023 10:20 AM2023-03-20T10:20:07+5:302023-03-20T10:46:03+5:30

बता दें कि मामले के सामने आने के बाद रेलवे अधिकारी ने भी विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया है और घटना को लेकर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

pornographic film suddenly started playing TV screen bihar Patna railway station RPF stopped the video which lasted about 3 minutes | बिहार: पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी की स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, करीब 3 मिनट तक चले वीडियो को आरपीएफ ने कराया बंद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ये फिल्म चलने की बात कही जा रही है। ऐसे में खबर ये भी है कि आरपीएफ के दखल के बाद फिल्म को रूकवाया गया है।

पटना:बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार को अचानक अश्लील फिल्म चलने से वहां मौजूद लोग हैरान व शरमा गए। बताया जा रहा है कि स्टेशनों पर लगे स्क्रीन जिस पर रेलवे की कोई जानकारी या विज्ञापन चलते है, उसी स्क्रीन पर अचानक एडल्ट फिल्म चलने का एक मामला सामने आया है। 

ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से की थी। मामले में बाद में रेलवे अधिकारी द्वारा भी इस पर एक्शन लिया गया और विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वहां लगे स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। बता दें कि यह स्क्रीन रेलवे द्वारा दी जाने वाली कोई जानकारी या विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होता है, ऐसे में इस स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ कर इस तरीके से सुबह के समय एडल्ट फिल्म के चलाने से वहां मौजूद लोग शरमा गए थे। 

ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से की थी। वहीं मामले में जहां जीआरपी द्वारा देर से कार्रवाई करते हुए देखा गया तो आरपीएफ ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और इस क्लिप को चलने पर तुरन्त रोक लगाने को कहा था। 

रेलवे ने दर्ज की एफआईआर

घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क कर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यही मामले को लेकर रेलवे ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर इस तरह की फिल्म चालने के लिए जुर्माना भी लगाया है।

वहीं मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि रेलवे ने टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने वाली एजेंसी के कॉन्ट्रैक्ट को भी रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर रेल विभाग इस मामले को लेकर एक अलग जांच भी कर रहा है। इस बीच कुछ अधिकारियों ने यह सवाल भी उठाया है कि इस तरीके के वीडियो केवल प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही क्यों चलाए गए है। 
 

Web Title: pornographic film suddenly started playing TV screen bihar Patna railway station RPF stopped the video which lasted about 3 minutes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे