ऑडी चला रहे पुलिस अफसर के बेटे ने राजस्थान में दो टू-व्हीलर को मारी टक्कर, 1 की मौत

By अनिल शर्मा | Published: October 16, 2021 10:11 AM2021-10-16T10:11:29+5:302021-10-16T10:18:37+5:30

खबर के मुताबिक लोगों को टक्कर मारने के बाद भी इंस्पेक्टर का बेटा जैदी सड़क पर अपनी कार दौड़ाता रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

police officer son driving audi collides with two-wheeler in Rajasthan 1 killed | ऑडी चला रहे पुलिस अफसर के बेटे ने राजस्थान में दो टू-व्हीलर को मारी टक्कर, 1 की मौत

ऑडी चला रहे पुलिस अफसर के बेटे ने राजस्थान में दो टू-व्हीलर को मारी टक्कर, 1 की मौत

Highlightsइस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा हैहादसे में 30-वर्षीय शख्स की मौत हो गई व 2 अन्य घायल हो गए

छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान से एक गाड़ी द्वारा कुछ लोगों को कुचले जाने की खबर सामने आई है। राजस्थान के जोधपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के एक बेटे ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से कई लोगों को कुचल दिया। घटना चौपसनी रोड की बताई जा रही है। 

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि  जोधपुर में तेज़ रफ्तार ऑडी कार ने एक रेहड़ीवाले और दो टू-व्हीलर को टक्कर मार दी जिसके चलते 30-वर्षीय शख्स की मौत हो गई व 2 अन्य घायल हो गए। एक सर्कल इंस्पेक्टर का 17-वर्षीय बेटा कथित तौर पर ऑडी चला रहा था जो हिरासत में ले लिया गया है।

खबर के मुताबिक लोगों को टक्कर मारने के बाद भी इंस्पेक्टर का बेटा जैदी सड़क पर अपनी कार दौड़ाता रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं वहां के लोगों में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे की करतूत को लेकर काफी गुस्सा है। मामले में वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ (जशपुर) में दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जशपुर के एसपी कार्यालय के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

 

Web Title: police officer son driving audi collides with two-wheeler in Rajasthan 1 killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम