भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट के पर सियासत तेज, पात्रा के खिलाफ इस राज्य में दर्ज हुई प्राथमिकी, समाज में शत्रुता बढ़ाने का है आरोप

By भाषा | Published: May 12, 2020 06:07 AM2020-05-12T06:07:49+5:302020-05-12T06:07:49+5:30

पुलिस के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि दो पूर्व प्रधानमंत्री पर संबित ने झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जबकि दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

Police of this state filed FIR against BJP spokesperson Sambit Patra, allegations of increasing enmity in society | भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट के पर सियासत तेज, पात्रा के खिलाफ इस राज्य में दर्ज हुई प्राथमिकी, समाज में शत्रुता बढ़ाने का है आरोप

संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने सोमवार को बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे तथा बोफोर्स घोटाला को लेकर झूठा आरोप लगाया था। पाढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है। वहीं, राज्य में भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए कर रही है।  

बता दें कि पिछले दिनों संबित पात्रा ने पोस्टर के साथ रिएक्शन देते हुए पूर्व प्रधान मंत्रियों पर भी तंज कसा था। संबित पात्रा के ट्वीट में कहा गया कि यदि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस की सरकार होती तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता। संबित पात्रा ने अपने ट्वीट के साथ पोस्टर भी जारी किए जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व राजीव गांधी के फोटो को लगाया गया।

इस पूरे मामले को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस भड़क उठी है। दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में पूर्व प्रधानमंत्रियों पर इस तरीके का हवाला देते हुए आर्थिक और सामाजिक मानहानि का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास का कहना है कि सीधे तौर पर कॉन्ग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्रियो का अपमान है जिस पर एफआईआर बनती है।

Web Title: Police of this state filed FIR against BJP spokesperson Sambit Patra, allegations of increasing enmity in society

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे