यूपी पुलिस ने खेला ऐसा एनकाउंटर गेम, खौफ में आकर अब बदमाश खुद ही कर रहे हैं सरेंडर

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2018 02:06 PM2018-02-20T14:06:38+5:302018-02-20T14:26:42+5:30

उत्तर प्रदेश के बदमाशों में पुलिस एनकाउंटर का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला शामली झिंझाना का है।

up police encounter list Shamli Jhinjhana Murder Accused surrender and request to arrest | यूपी पुलिस ने खेला ऐसा एनकाउंटर गेम, खौफ में आकर अब बदमाश खुद ही कर रहे हैं सरेंडर

यूपी पुलिस ने खेला ऐसा एनकाउंटर गेम, खौफ में आकर अब बदमाश खुद ही कर रहे हैं सरेंडर

उत्तर प्रदेश के बदमाशों में पुलिस एनकाउंटर का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला शामली झिंझाना का है। जहां एक आरोपी थाने खुद ही पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए  गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी ने पुलिस को कहा, मुझे जल्दी गिरफ्तार कर लो, वर्ना एसपी साहब मुझे खुद ही गोरी मार देंगे। उसने आगे बताया कि एनकाउंटर के डर से पहले तो मैं मर्डर करने के बाद फरार हो गया था लेकिन अब मुझे जेल में बंद कर दो, अब मैं कोई क्राइम नहीं करूंगा। ये अभी यूपी के हर बदमाशों का हाल है।

हाल ही में अभी यूपी पुलिस ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया था, 'पुलिस से नहीं क्राइम से डर लगता है साहब' यूपी पुलिस के इस लाइन से बदमाशों में कितना खौफ है ये आप आसानी से समझ सकते हैं। पुलिस का यह ट्वीट से भी साफ झलक रहा है कि पिछले एक साल में प्रदेश में  योगी की सरकार ने जो संगठित अपराध को रोकने के लिए कदम उठाए हैं वह कहीं न कहीं सही साबित हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- यूपी: 9 महीने में 1142 एनकाउंटर, सीएम आदित्यनाथ ने कहा- शांति भंग करने वाले बंदूक की भाषा ही समझते हैं

इस बात पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी कहा है कि, प्रदेश में बदमाशों का सफाया करने के लिए एनकाउंटर लगातार जारी रहेंगे। सीएम योगी ने इस बात तो कई बार कहा है कि प्रदेश से या तो अपराधी भाग जाएंगे, नहीं तो खत्‍म हो जाएंगे। सीएम योगी का यह बयान आने के बाद यूपी पुलिस ने एक डाटा जारी किया, जिसमें बताया कि था कि प्रदेश में एक साल में कितने एनकाउंट हुए थे।

- आंकड़ों के मुताबिक 20 मार्च 2017 से लेकर 31 जनवरी 2018 तक उत्तर प्रदेश में 1142 एनकाउंटर हुए हैं। 

- इन मुठभेड़ में 38 से ज्यादा अपराधी मारे गए हैं। 

-  2744 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। 

- आकड़े में यह भी बताया गया है कि इन मुठभेड़ में तकरीबन 300 आम लोग भी घायल हो गए हैं। 

- इसके साथ ही 247 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 

- इस आंकड़े के बाद सीएम योगी ने एनकाउंटर पर बोलते हुए बताया था कि 1142 नहीं अब इसकी संख्या 1200 हो गई है।

बता दें कि सोमवार को भी ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के एक इनामी बदमाश को मार गिराया है। जबकि वहां के एक बदमाश फरार हो गया। ओमीक्रोन गोल चक्कर के पास यह मुठभेड़ हुआ।

Web Title: up police encounter list Shamli Jhinjhana Murder Accused surrender and request to arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे