बलिया के रेवती कांड में पुलिस ने आरोपियों पर किया इनाम घोषित, 1 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

By भाषा | Published: October 17, 2020 02:30 PM2020-10-17T14:30:38+5:302020-10-17T14:30:38+5:30

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फरार आरोपियों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह व नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है तथा पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

Police announced reward for accused in Revathi scandal of Ballia, 1 arrested, main accused still absconding | बलिया के रेवती कांड में पुलिस ने आरोपियों पर किया इनाम घोषित, 1 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

बलिया के रेवती कांड में पुलिस ने आरोपियों पर किया इनाम घोषित, 1 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Highlightsएक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है इस मामले में मुख्य आरोपी सहित छह मुलजिम अभी फरार हैं जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है तथा उनके विरुद्ध रासुका व गैंगस्टर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की घोषणा की है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित छह मुलजिम अभी फरार हैं जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने रेवती कांड के फरार आरोपियों के विरुद्ध 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, साथ ही आरोपियों के विरुद्ध रासुका व गैंगस्टर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की घोषणा भी की है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फरार आरोपियों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह व नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है तथा पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू अभी फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीम गठित की हैं। इस बीच मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं को निर्दोष करार देते हुए दावा किया है कि रेवती की घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है तथा आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

उसने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शुक्रवार रात जारी वीडियो में स्वयं को पूर्व सैनिक संगठन का अध्यक्ष करार दिया है। आरोपी ने घटना को पूर्व नियोजित करार देते हुए आरोप लगाया है कि उसने आवंटन के लिये बैठक शुरू होते ही उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व अन्य अधिकारियों से अप्रिय घटना होने की आशंका जताई थी, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। धीरेंद्र ने वायरल वीडियो में दावा किया कि अधिकारियों की मौजूदगी में उसके 80 वर्षीय पिता व भाभी पर भी हमला किया गया।

गौरतलब है कि जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में बृहस्पतिवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन के दौरान कथित रूप से गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा कई लोग घायल हो गये थे। 

Web Title: Police announced reward for accused in Revathi scandal of Ballia, 1 arrested, main accused still absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे