बदमाशों को भी नहीं पता था कि पीएम मोदी की भतीजी को लूट रहे हैं, टीवी पर खबर देख बोला था- 'बुरे फंसे भाई, तूने मरवा दिया'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 01:18 PM2019-10-14T13:18:51+5:302019-10-14T13:28:00+5:30

पीएम मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी आज (12 अक्टूबर) को सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं थी। वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिविल लाइन्स के गुजराती समाज भवन जा रही थीं, तब ये हादसा हुआ।

PM Modi niece snatching accused don't she is PM Modi relative | बदमाशों को भी नहीं पता था कि पीएम मोदी की भतीजी को लूट रहे हैं, टीवी पर खबर देख बोला था- 'बुरे फंसे भाई, तूने मरवा दिया'

बदमाशों को भी नहीं पता था कि पीएम मोदी की भतीजी को लूट रहे हैं, टीवी पर खबर देख बोला था- 'बुरे फंसे भाई, तूने मरवा दिया'

Highlightsपुलिस को पूछताछ में आरोपी नोनू ने बताया कि उसने सबसे पहले खबर टीवी पर देखी। आरोपियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस के 700 लोग लगे हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से 12 अक्टूबर को सिविल लाइन्स के गुजराती समाज भवन के गेट पर जब बदमाशों ने पर्स छीना था तो उन्हें भी नहीं पता था कि वह पीएम की भतीजी हैं। जब उनको बाद में टीवी पर खबर देखकर पता चला कि वह पीएम मोदी भजीजी के पर्स को लेकर भागे हैं तो उनकी हालत खराब हो गई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सिविल लाइन्स में गुजराती समाज भवन के गेट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भागे दो बदमाश वहां से सीधे सदर बाजार स्थित बस्ती जुल्हान इलाके में पहुंचे। यहां दोनों आरोपियों ने सामान का बंटवारा किया। 

पैसों और सामान का बंटवारा करने के बाद बैग और उसमें रखे दस्तावेज वहीं फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी नोनू (गौरव) ने आकाश बादल को स्कूटी से सुल्तानपुरी छोड़ा। जिसके बाद नोनू अपनी मौसी के यहां पहुंच गया। वहां उसने टीवी पर सारा न्यूज देखा। 

पुलिस को पूछताछ में आरोपी नोनू ने बताया कि उसने सबसे पहले खबर टीवी पर देखी। जिसके बाद उसने अपने साधी आकशा बादल को फोन किया और बोला ,''भाई बुरे फंस गए, आज तूने मरवा दिया"। उसके बाद बादल ने भी टीवी देखा। दोनों ने खबर देखकर भागने का प्लान बना लिया। नोनू सीधा सोनीपत अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

700 पुलिस वाले लगे थे आरोपियों को पकड़ने में 

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी की भतीजी के पर्स को खोजने और बदमाशों को पकड़ने के लिए दिल्ली के 700 पुलिसकर्मी लगे थे। आरोपियो की पहचान के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया। दमयंती के सारे सामान पर्स में सुरक्षित हैं। 

Web Title: PM Modi niece snatching accused don't she is PM Modi relative

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे