सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला पकड़ा गया, बांद्रा थाने की टीम ने राजस्थान से पकड़ा

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 26, 2023 08:26 PM2023-03-26T20:26:44+5:302023-03-26T20:28:39+5:30

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने के सिलसिले में राजस्थान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति को बांद्रा थाने की टीम ने पकड़ा और उसे मुंबई लाया गया है।

person who sent threatening e-mail to Salman Khan was caught team of Bandra police station caught him from Rajasthan | सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला पकड़ा गया, बांद्रा थाने की टीम ने राजस्थान से पकड़ा

सलमान खान को धमकी वाला ईमेल भेजा गया था

Highlightsसलमान खान को धमकी वाला ई-मेल भेजने वाला पकड़ा गयामुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को राजस्थान से पकड़ाराजस्थान के रहने वाले व्यक्ति को बांद्रा थाने की टीम ने पकड़ा

मुंबई: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को हाल में उनके कार्यालय में धमकी भरा ईमेल भेजने के सिलसिले में राजस्थान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति को बांद्रा थाने की टीम ने पकड़ा और उसे मुंबई लाया जा रहा है। धमकी भरे ई-मेल के बारे में हाल में बांद्रा थाने में प्रशांत गुंजालकर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी चलाते हैं। पुलिस ने कहा था कि जब गुंजालकर कुछ स,मय पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि ‘रोहित गर्ग’ नामक आईडी से एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा, "गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते थे। अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।" 

अधिकारी ने कहा, "मामले की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद, पुलिस को आरोपी व्यक्ति के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम राजस्थान भेजी गई और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।" उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अभिनेता को धमकी देने के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 

बता दें कि गोल्डी बराड़ कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उसने सलमान खान से माफी मांगने या 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार' रहने की धमकी दी थी। बिश्नोई ने कहा कि वह जल्द या बाद में सलमान की ईगो तोड़ देगा। 

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, "सलमान खान के काले हिरण को मारने के मामले में हमारा समाज एक्टर से नाराज है। वह या तो  लोगों से आकर माफी मांग लें। नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा। सलमान ने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। मेरे मन में उसके लिए बचपन से गुस्सा भरा है। कभी न कभी हम उसकी ईगो जरूर तोड़ देंगे। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। उसने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।" इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।

(इनपुट- एजेंसी)

Web Title: person who sent threatening e-mail to Salman Khan was caught team of Bandra police station caught him from Rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे