बेंगलुरु: नोटों की 'बारिश' करने वाले शख्स की हुई पहचान, पुलिस ने लिया युवक को हिरासत में, जानें घटना के बारे में क्या बोला आरोपी

By सत्या द्विवेदी | Published: January 25, 2023 07:13 PM2023-01-25T19:13:23+5:302023-01-25T19:38:51+5:30

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 24 दिसंबर को केआर मार्केट फ्लाईओवर से नोटों की बारिश करने वाले शख्स की पहचान हो चुकी है। वो एक मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ हैं साथ ही वे समाजसेवी कार्यों में लगे रहते हैं।

person who rained notes identified Know why thousands of rupees spent bangalore viral video | बेंगलुरु: नोटों की 'बारिश' करने वाले शख्स की हुई पहचान, पुलिस ने लिया युवक को हिरासत में, जानें घटना के बारे में क्या बोला आरोपी

फोटो सोर्स: Twitter @ Bikash63

Highlightsबेंगलुरु में नोटों की बारिश करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। उस शख्स का नाम अरूण वी है जो एक मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक है। ऐसे में पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया है।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को केआर मार्केट फ्लाईओवर पर एक शख्स नोटो की बारिश करता नजर आया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। उस शख्स की पहचान अरुण वी नाम से हुई है। आपको बता दें कि अरुण वी नगरभवी में स्थित वी डॉट 9 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक है। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वो अपने ईवेंट्स की फोटो साझा करते रहते हैं।

बताई पैसा उड़ाने की वजह  

वहीं पुलिस की हिरास्त में लिए जाने के बाद टीवी 9 कन्नड़ से बातचीत में अरुण ने कहा कि वो इस घटना को अंजाम देने का कारण बाद में बताएंगे उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे इरादे नेक थे, और जो पैसे मैंने उड़ाए वो भी मेरे थे मैंने कोई चोरी नहीं की थी।' उन्होंने आगे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा कि वक्त बताएगा। 

दोस्त ने बताया कैसे हैं अरुण 

अरुण के दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अरुण एक अच्छे परिवार से हैं  और अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कोरोना के वक्त कई लोगों की मदद भी की है उन्होंने पहले भी कई बड़े आयोजनों में काम किया है' 

लोगों ने लगाया कयास 

25 जनवरी को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने घड़ी की विशेषता वाले पोस्टर की तस्वीर साझा की और लिखा कि 'केवल समय बताएगा मैं कौन हूं मेरे इरादे क्या हैं?' जिसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि बीते दिन हुई घटना का जरूर इस तस्वीर से कोई नाता है और उन्होंने जो नोटों की बारिश की थी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को फेमस करने के लिए की थी। 

जानें क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि 24 दिसंबर को बेंगलुरु के केआर मार्केट फ्लाईओवर से अरुण ने नोटों की बारिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था। वीडियो में अरुण काला कोट पहने, गले में एक दीवार घड़ी टंगाए हुए फ्लाईओवर से नोटों की बारिश करते नजर आए थे। ऐसे में उस समय उसे बंटोरने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई थी। जिसके बाद अरुण को पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। 


 

Web Title: person who rained notes identified Know why thousands of rupees spent bangalore viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे