हरियाणा: शख्स ने गलत भुगतान का पैसा वापस पाने के लिए किया कस्टमर केयर को फोन, लगा 97 हजार का चूना

By भाषा | Published: July 11, 2020 07:32 PM2020-07-11T19:32:33+5:302020-07-11T19:32:33+5:30

हरियाणा के जिंद के रहने वाले एक शख्स को गलत भुगतान के पैसे वापस पाने के लिए कस्टमर केयर को फोन करना भारी पड़ गया।

person lost Rs. 97504 from account, Police filed a case of fraud | हरियाणा: शख्स ने गलत भुगतान का पैसा वापस पाने के लिए किया कस्टमर केयर को फोन, लगा 97 हजार का चूना

कस्टमर केयर पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने 97 हजार का चूना लगाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशख्स को इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक उपभोक्ता को मंहगा पड़ गया।कस्टमर केयर पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उपभोक्ता का 97,504 रुपये का चूना लगा दिया।

जींद।हरियाणा के जींद जिले में एक नामी मोबाइल वॉलेट के माध्यम से टीवी चैनल के लिए किए गए भुगतान को वापस लेने के दौरान कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक उपभोक्ता को मंहगा पड़ गया। कस्टमर केयर पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उपभोक्ता का 97,504 रुपये का चूना लगा दिया।

शहर थाना पुलिस ने उपभोक्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईश्वर नगर निवासी हितेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सात जुलाई को टीवी चैनल के लिए भुगतान को वापस लेने के लिए एक मोबाइल वॉलेट के कस्टमर केयर नंबर की तलाश इंटरनेट पर की थी, जिसके बाद उसके फोन पर कॉल आई।

खाते से 97504 रुपये की राशि हुई गायब

पीड़ित के मुताबिक कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को संबंधित मोबाइल वॉलेट के कस्टमर केयर का नुमाइंदा बताया। राशि वापसी के लिए उस व्यक्ति ने कुछ जानकारी देनी शुरू की और साथ ही चार-चार अंकों के तीन बार नंबर दिए। तथाकथित कस्टमर केयर नुमाइंदे के अनुसार उसने उन नंबरों को भर दिया। जिसके बाद उसके खाते से 97,504 रुपये की राशि गायब हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

शहर थाना पुलिस ने हितेश की शिकायत पर तथाकथित कस्टमर केयर कर्मी के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उपभोक्ता ने एक मोबाइल वॉलेट के कस्टमर केयर नंबर की खोज इंटरनेट पर की थी, जिसके बाद उसके पास कॉल आई और उसके खाते से राशि गायब हो गया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: person lost Rs. 97504 from account, Police filed a case of fraud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे