पायल तडवी सुसाइड केस: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा डाक्टर आत्महत्या मामले की जांच करेगी

By भाषा | Published: May 30, 2019 04:10 PM2019-05-30T16:10:20+5:302019-05-30T16:10:20+5:30

Payal Tadvi suicide case: Crime Branch of Mumbai Police will investigate suicide case | पायल तडवी सुसाइड केस: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा डाक्टर आत्महत्या मामले की जांच करेगी

पायल तडवी सुसाइड केस: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा डाक्टर आत्महत्या मामले की जांच करेगी

डाक्टर पायल तड़वी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा करेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक स्थानीय अस्पताल में पायल पर कुछ सीनियर डाक्टरों ने जातिगत टिप्पणियां की थीं।

पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंगटे ने कहा कि मामले की गंभीरता और महत्व को देखते हुए जांच का जिम्मा अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। तडवी के वकील नितिन सतपुते ने कहा कि यह फैसला उनकी मांग पर किया गया है कि मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई या अपराध शाखा को सौंपा जाए।

उनका मानना था कि अग्रीपाडा पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही। सतपुते ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि यह हत्या का मामला है लेकिन पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की। इसलिए हम चाहते थे कि जांच का जिम्मा किसी दूसरी एजेंसी को सौंपा जाए।’’ पुलिस के अनुसार मामले में तीन महिला डॉक्टरों - भक्ति मेहेरे, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Web Title: Payal Tadvi suicide case: Crime Branch of Mumbai Police will investigate suicide case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे