पटना सेक्स रैकेट कांडः गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुए RJD MLA अरुण यादव, पुलिस ने वारंट लेने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2019 08:12 PM2019-09-11T20:12:40+5:302019-09-11T21:52:23+5:30

पटना सेक्स रैकेट कांडः सेक्स स्कैंडल के दलदल में फंसी आरा की रहने वाली पीड़ित नाबालिग लड़की ने आरा कोर्ट में दोबारा 164 के तहत कलमबंद कराये गये बयान में राजद विधायक अरुण यादव का नाम दर्ज करवाया है.

Patna sex racket scandal: RJD Arun Yadav goes underground for fear of arrest | पटना सेक्स रैकेट कांडः गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुए RJD MLA अरुण यादव, पुलिस ने वारंट लेने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

File Photo

Highlightsबिहार के बहुचर्चित आरा-पटना सेक्स रैकेट कांड में भोजपुर के संदेश के राजद विधायक अरुण यादव की गिरफ्तारी के वारंट के लिए आरा कोर्ट में अर्जी दी गई है. अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर गुप्ता ने गिरफ्तारी के वारंट के लिए अर्जी दी है. इस मामले में नाबालिग पीड़ित लड़की ने राजद विधायक अरूण यादव का नाम ले लिया है.

बिहार के बहुचर्चित आरा-पटनासेक्स रैकेट कांड में भोजपुर के संदेश के राजद विधायक अरुण यादव की गिरफ्तारी के वारंट के लिए आरा कोर्ट में अर्जी दी गई है. अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर गुप्ता ने गिरफ्तारी के वारंट के लिए अर्जी दी है. इस मामले में नाबालिग पीड़ित लड़की ने राजद विधायक अरूण यादव का नाम ले लिया है. इस बीच खबर है कि पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के डर से राजद विधायक अरुण यादव अंडरग्राउंड हो गए हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि सेक्स स्कैंडल के दलदल में फंसी आरा की रहने वाली पीड़ित नाबालिग लड़की ने आरा कोर्ट में दोबारा 164 के तहत कलमबंद कराये गये बयान में राजद विधायक अरूण यादव का नाम दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले में जांच से जुड़े पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो दिनों से राजद विधायक अरूण यादव का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. जबकि, दूसरा नंबर खुला था. 

इस पर कॉल उठाने वाले करीबी ने कहा- नो कॉमेंट. इसके बाद फोन काट दिया गया. ऐसे में इस चर्चित सेक्स कांड में संदेश के राजद विधायक अरुण यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार किशोरी के कोर्ट में दोबारा दर्ज कराए गए 164 के बयान में विधायक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. उसनें अपने बयान में कहा है कि सेक्स रैकेट की संचालिका अनिता देवी उसे विधायक के पास ले जाती थी. पटना सचिवालय के पास स्थित विधायक आवास पर वह उसे पिछले दरवाजे से ले गई थी. 

इधर, सूत्रों की मानें तो विधायक का नाम आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो उठी है. विधायक की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. वैसे एसपी सुशील कुमार कांड में विधायक का नाम आने के बारे में साफतौर पर कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. 

यहां बता दें कि आरा की एक नाबालिग से पटना में जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. 18 जुलाई की रात पीड़िता के धंधेबाजों के चंगुल से भागने के बाद आरा पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ था. बाद में किशोरी की निशानदेही पर उसी दिन अनिता देवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. तब भी किशोरी ने देह व्यापार के लिए आरा के इंजीनियर व एक विधायक के पटना स्थित आवास पर भी जाने की बात कही थी. 

अनिता ने इस बात को सच बताया था. इस मामले में आरा टाउन थाना की पुलिस संचालिका अनीता, दलाल संजीत और इंजीनियर अमरेश के अलावा सेक्स रैकेट के संचालक संजय यादव उर्फ जीजा को जेल भेज चुकी है. सीआइडी भी अलग से केस की तफ्तीश कर रही है.

Web Title: Patna sex racket scandal: RJD Arun Yadav goes underground for fear of arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे