Patna Rape: मुंबई से पटना प्रेमी के बुलाने पर पहुंची प्रेमिका?, 24 वर्षीय युवती के साथ प्रेमी और दोस्त ने किया सामूहिक रेप, ऐसे दिया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2024 06:13 PM2024-11-01T18:13:07+5:302024-11-01T18:14:18+5:30

Patna Rape: पीड़िता ने कदमकुआं थाने में हिम्मत जुटा अपने साथ हुए आप बीती की पूरी घटना पुलिस को बताया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

Patna Rape Girlfriend reach Patna from Mumbai call lover 24 year old girl gang-raped her lover friend how executed wb police bihar | Patna Rape: मुंबई से पटना प्रेमी के बुलाने पर पहुंची प्रेमिका?, 24 वर्षीय युवती के साथ प्रेमी और दोस्त ने किया सामूहिक रेप, ऐसे दिया अंजाम

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता कोलकाता हावड़ा की रहने वाली है और वर्तमान में मुंबई में रहती है। पीड़िता के अनुसार बीते 20 अक्टूबर को अपने आशिक दीपक के बुलावे पर पटना आई थी।श्रवण कुमार ने पीड़िता को निजी बॉयज हॉस्टल के कमरे में बुलाया।

Patna Rape: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने मिलकर एक 24 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती बीते दिन मुंबई से पटना अपने प्रेमी के बुलाने पर पहुंची थी। जहां झांसा देकर उसके साथ प्रेमी और उसके दोस्त ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के बयान पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी फरार है। पीड़िता कोलकाता हावड़ा की रहने वाली है और वर्तमान में मुंबई में रहती है। 

पीड़िता के अनुसार बीते 20 अक्टूबर को अपने आशिक दीपक के बुलावे पर पटना आई थी। पटना के एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में अपने सहेली के पास रह रही थी। पीड़िता जाह्नवी सिंह की मानें तो आरोपित दीपक और श्रवण दोनों ने पीड़िता को पटना में निजी गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट करवाया। इधर शिफ्ट होने के एक दिन बाद आरोपी दीपक ने अपना फोन बंद कर पीड़िता से अपना संपर्क तोड़ दिया।

जिसके बाद पीड़िता ने आशिक दीपक से मिलने की बहुत कोशिश की, कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। वहीं जब दीपक से संपर्क स्थापित नहीं हुआ तो पीड़िता ने उसके दोस्त श्रवण कुमार से मिलकर उसे ढूंढने का फैसला किया और पीड़िता श्रवण कुमार से फोन पर बात की। जिसके बाद श्रवण कुमार ने पीड़िता को निजी बॉयज हॉस्टल के कमरे में बुलाया।

जिसके बाद पीड़िता 27 अक्टूबर को श्रवण कुमार से मिलने पहुंची। जहां आरोप है कि श्रवण कुमार के धोखे से उसके कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिला उसे पिला दिया। जिससे वो बेहोश हो गई। वहीं 28 अक्टूबर की सुबह जब उसकी नींद लगभग 5 बजे खुली तो उसने देखा उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और उसके ठीक बगल में दीपक भी सोया है।

पीड़िता का सिर भारी लग रहा था उसके शरीर में काफी दर्द था वो समझ गई कि दीपक ने बेहोशी की हालत में उसके अस्मत को तार तार किया है। पीड़िता के जगाने पर दीपक ने घबरा कर तुरंत उसे कपड़े पहनने को दिया और उसे इस बात का किसी से जिक्र न करने को कहकर आनन फानन में उसे होस्टल छोड़ दिया।

इधर, पीड़िता ने कदमकुआं थाने में हिम्मत जुटा अपने साथ हुए आप बीती की पूरी घटना पुलिस को बताया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होते ही एक आरोपित श्रवण को छात्रावास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

वहीं पीड़िता का आशिक दीपक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Patna Rape Girlfriend reach Patna from Mumbai call lover 24 year old girl gang-raped her lover friend how executed wb police bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे