पटना में हाई कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, घटना के विरोध में सड़क पर उतरे साथी

By भाषा | Published: December 5, 2018 07:03 PM2018-12-05T19:03:14+5:302018-12-05T19:03:14+5:30

अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार पटना उच्च न्यायालय में वकालत करते थे। आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Patna High court advocate Jitendra Kumar shot dead by unidentified criminals | पटना में हाई कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, घटना के विरोध में सड़क पर उतरे साथी

पटना में हाई कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, घटना के विरोध में सड़क पर उतरे साथी

पटना के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत राजवंशी नगर मोहल्ले में आज सुबह एक वकील की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मारे गए अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार पटना उच्च न्यायालय में वकालत करते थे।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस के सिंघल से जितेंद्र की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह पूछे जाने पर कि जितेंद्र की हत्या एक आपराधिक वारदात है अथवा भूमि विवाद को लेकर उनकी हत्या की गयी, सिंघल ने कहा कि मामले की जांच के बाद इस बारे में वह कुछ बता पाएंगे ।

इस बीच पटना उच्च न्यायालय के वकील अपने साथी की हत्या के विरोध में आज पटना की सड़कों पर उतरे तथा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की ।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को पटना में एक मुठभेड के दौरान अपराधियों ने एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

बागपत में वृद्धा की फावड़े से काटकर हत्या

जिले के अमीपुर बालैनी गांव में 65 वर्षीय एक वृद्धा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई।

कार्यवाहक थाना प्रभारी बालैनी भगवत स्वरूप ने बुधवार को बताया कि सेवानिवृत्त फौजी विजयपाल सिंह की पत्नी हरबाई (65) मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी। काफी इंतजार करने के बाद परिजनों ने उनकी तलाशी शुरू की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उनका शव देर रात घर में बने कमरे में भूसे में दिखाई दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भूसे से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पोते रोबिन ने आज सुबह मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि हरबाई के पति विजयपाल सिंह का करीब 25 वर्ष पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Web Title: Patna High court advocate Jitendra Kumar shot dead by unidentified criminals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे