पटना: जेडीयू नेता की पत्नी के साथ जिम ट्रेनर की 1100 बार हुई थी फोन पर बात...और चल गई गोली, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2021 12:42 PM2021-09-20T12:42:06+5:302021-09-20T12:53:38+5:30

पटना में शनिवार को एक जिम ट्रेनर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक जेडीयू नेता और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया था। जिम ट्रेनर के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

Patna gym trainer shot JDU leader and wife detained by Bihar police | पटना: जेडीयू नेता की पत्नी के साथ जिम ट्रेनर की 1100 बार हुई थी फोन पर बात...और चल गई गोली, जानें पूरा मामला

बिहार: जिम ट्रेनर पर हुए हमले के मामले में जेडीयू नेता और पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया (फाइल फोटो)

Highlightsजेडीयू नेता राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था।पटना में जिम ट्रेनर की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए इन्हें हिरासत में लिया था।

पटना: जेडीयू नेता डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को पटना पुलिस ने 26 वर्षीय एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले में हिरासत में लिया था। रजीव कुमार और उनकी पत्नी को बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद सशर्त छोड़ दिया। जिम ट्रेनर की हत्या की कोशिश शनिवार सुबह की गई थी।

जिन ट्रेनर की पहचान विक्रम सिंह के तौर पर हुई थी जिस पर अज्ञात लोगों ने उस गोली चलाई थी जब वह पटना मार्केट में स्थित अपने जिम की ओर जा रहा था। 

गोली लगने के बावजूद 2.5 किमी तक चलाई बाइक

विक्रम गोली लगने के बाद भी करीब 2.5 किलोमीटर तक अपनी बाइक चलाता रहा था। अज्ञात बदमाशों ने विक्रम सिंह को पांच गोली मारी थी। बहरहाल, विक्रम खुद पीएमसीएच पहुंचा था जहां उसका ऑपरेशन किया गया।

होश में आने के बाद विक्रम को पुलिस को दिए बयान में राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को अपने ऊपर हत्या का जिम्मेदार बताया था। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

घटनास्थल का सीसीटीवी भी जांच रही पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया है। इसमें पांच हमलावर विक्रम को गोली मारने के बाद पैदल ही वहां से भागते नजर आ रहे हैं। बहरहाल, पार्टी के राज्य के डॉक्टर विंग के उपाध्यक्ष रहे राजीव सिंह का मामले में नाम सामने आने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया है।

वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विक्रम सिंह को खत्म करने के लिए भाड़े के हत्यारों को रखा गया था और इस साजिश के पीछे सिंह और उनकी पत्नी ही मास्टरमाइंड हो सकते हैं।

विक्रम और खुशबू के रिश्तों से जुड़ी है कहानी

जांच के दौरान पता चला कि विक्रम और खुशबू इस साल जनवरी से एक-दूसरे को जानते थे और तब से एक-दूसरे को करीब 1100 बार फोन कर चुके हैं।

राजीव सिंह फिजियोथेरेपिस्ट हैं और पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक क्लिनिक चलाते हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार राजीव ने कथित तौर पर खुशबू के साथ संबंधों के कारण विक्रम को खत्म करने की धमकी भी दी थी।

Web Title: Patna gym trainer shot JDU leader and wife detained by Bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे