बिहार: दोस्त को अगवा कर तीन लोगों ने चाकू से मारकर की हत्या, आरोपी ने बताया मारने की वजह

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2018 04:27 AM2018-10-01T04:27:06+5:302018-10-01T04:27:06+5:30

पटना के प्रभारी एसएसपी अमरकेश डी और सिटी एसपी पश्चिम रविन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सत्यम को उसके दोस्तों ने ही घर से फोन कर बुलाया था।

patna doctor son kidnapped her three friend and killed, accused told reason | बिहार: दोस्त को अगवा कर तीन लोगों ने चाकू से मारकर की हत्या, आरोपी ने बताया मारने की वजह

बिहार: दोस्त को अगवा कर तीन लोगों ने चाकू से मारकर की हत्या, आरोपी ने बताया मारने की वजह

पटना,30 सितंबर: बिहार की राजधानी पटना में एक डॉक्टर के बेटे की उसके दोस्तों ने ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी। शहर के दानापुर इलाके से जब 15 साल के सत्यम की लाश मिली तो उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। सत्यम के दोस्तों ने ही उसे चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर जख्म के कुल 24 निशान मिले।

पटना के रुपसपुर थाना इलाके से होम्योपैथी डॉक्टर शशिभूषण गुप्ता का 15 साल का बेटा सत्यम 27 सितंबर को कोचिंग के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। घटना के एक दिन बाद यानि 28 सितंबर को सत्यम के घर पर अपहरणकर्ताओं ने फोन किया और फोन पर ही 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही पुलिस को सत्यम की लाश मिली।

सत्यम को उसके दोस्तों ने ही पहले चाकू से गोद-गोद के मारा और फिर एक खाली पडे जमीन में दफनाने की कोशिश की। पटना के प्रभारी एसएसपी अमरकेश डी और सिटी एसपी पश्चिम रविन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सत्यम को उसके दोस्तों ने ही घर से फोन कर बुलाया था।

इसके बाद उसे गांजा पिलाया गया और मौका देखते ही उसके तीनों दोस्तों ने उसे मार डाला। पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करने में अभी तक सफल नहीं हो सकी है लेकिन जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक सत्यम की हत्या लड़की को लेकर हुए विवाद में हुई है। गिरफ्तार आरोपी हत्या का कारण सत्यम का उनके गांव जाना और लड़की को छेड़ना बता रहे हैं। लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी जांच के बाद ही बोलने की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक सत्यम की हत्या करने के बाद ही अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को गलत दिशा देने के लिये फोन किया और 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

पुलिस को फिलहाल एक अलग अपराधी की तलाश है जो घटना का मुख्य आरोपी है। इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है हालांकि अधिकारी इस बात से लगातार इंकार कर रहे हैं। इस मामले में रूपसपुर थाने के थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया गया है।

Web Title: patna doctor son kidnapped her three friend and killed, accused told reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे