पटनाः शादी का झांसा देकर 11 साल तक यौन शोषण?, सेना से भगोड़ा घोषित जवान इश्तियाक खान पर आरोप, एसपी ने दिए जांच निर्देश

By एस पी सिन्हा | Published: January 22, 2025 05:12 PM2025-01-22T17:12:05+5:302025-01-22T17:12:47+5:30

सेना से भगोड़ा घोषित जवान इश्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी ने शादी का झांसा देकर लगभग 11 साल तक यौन शोषण किया।

Patna Bhojpuri singer accuses Sexual exploitation 11 years pretext marriage Accusation against soldier Ishtiaq Khan alias Sonu Fauji SP directs investigation | पटनाः शादी का झांसा देकर 11 साल तक यौन शोषण?, सेना से भगोड़ा घोषित जवान इश्तियाक खान पर आरोप, एसपी ने दिए जांच निर्देश

सांकेतिक फोटो

Highlights अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाए रखने की बात कहता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपित इस्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी और नदीम कुरैशी लगातार उसे धमकी दे रहा है। पांच महीने से वो फुलवारी थाने में अपनी गुहार लेकर जा रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक भोजपुरी गायिका ने अपनी आपबीती सुनाते हुए सेना के भगोड़े जवान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। गायिका ने इस मामले की शिकायत सिटी एसपी से की। जिसके बाद एसपी ने गर्दनीबाग थाने की पुलिस को जांच के निर्देश दिया है। गायिका का आरोप है कि पूर्व जवान, जो पहले से शादीशुदा था, उसने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और अब उसे ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा है। दोनों की मुलाकात एक स्टूडियो में हुई थी। दरअसल, बीते दिनों पटना के गर्दनीबाग की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि उसके साथ सेना से भगोड़ा घोषित जवान इश्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी ने शादी का झांसा देकर लगभग 11 साल तक यौन शोषण किया।

वहीं शादी का दबाव पीड़िता के द्वारा बनाए जाने पर उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाए रखने की बात कहता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपित इस्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी और नदीम कुरैशी लगातार उसे धमकी दे रहा है। लगभग पांच महीने से वो फुलवारी थाने में अपनी गुहार लेकर जा रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।

पीड़िता की मानें तो इस्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी सेना का भगोड़ा जवान है। आरोपी बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात था। भगोड़ा सेना जवान इश्तियाक खान उर्फ सोनू फौजी सेना की नौकरी छूटने के बाद भोजपुरी सिंगर के रूप में उभरा उसने कई एल्बम और छोटे पर्दे पर गाने गाए। जिस दरम्यान उसकी जान पहचान युवती से बक्सर स्टूडियो में हुई दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लिविंग रिलेशन में रहते थे। बताया जाता है कि आरोपित ने सेना की नौकरी छोड़ने के बाद भोजपुरी गाने गाना शुरू कर दिया।

इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। गायिका को शुरू से पता था कि वह शादीशुदा है, लेकिन जब आरोपित ने उसे परेशान करना शुरू किया, तो उसने न्याय के लिए शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

Web Title: Patna Bhojpuri singer accuses Sexual exploitation 11 years pretext marriage Accusation against soldier Ishtiaq Khan alias Sonu Fauji SP directs investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे