Patna Asara Griha: 7 नवंबर की सुबह खिचड़ी खाने उल्टी शुरू, कई लड़कियां बेहोश?, दो की मौत, 9 की हालत गंभीर, एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2024 03:21 PM2024-11-13T15:21:18+5:302024-11-13T15:22:09+5:30

Patna Asara Griha: पीएमसीएच में लड़कियों की देखभाल के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से चार काउंसलर को रखा गया है।

Patna Asara Griha 2 girls died after eating khichdi condition 9 is critical committee constituted for investigation under the leadership of ADM | Patna Asara Griha: 7 नवंबर की सुबह खिचड़ी खाने उल्टी शुरू, कई लड़कियां बेहोश?, दो की मौत, 9 की हालत गंभीर, एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित

file photo

Highlightsसुबह सभी लड़कियों ने खिचड़ी खाई जिसके बाद सभी एक के बाद बेहोश होने लगी।आनन फानन में लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। पीएमसीएच में भर्ती सभी लड़कियों के पेट खराब थी।

Patna Asara Griha:बिहार की राजधानी पटना के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 9 लड़कियों को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। पहली लड़की की मौत 7 नवंबर को हो गई थी। वहीं दूसरी लड़की की मौत 10 नवंबर को हुई। घटना के बाद आसरा गृह में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह सभी लड़कियों ने खिचड़ी खाई जिसके बाद सभी एक के बाद बेहोश होने लगी।

आनन फानन में लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। पीएमसीएच में भर्ती सभी लड़कियों के पेट खराब थी। उन्हें उल्टियां हो रही थी और बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं पीएमसीएच में लड़कियों की देखभाल के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से चार काउंसलर को रखा गया है। घटना के बाद पटना जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया।

एडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम की प्रथम दृष्टया में एजेंसी की गड़बड़ी सामने आई है। जिलाधिकारी पटना ने जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई करने की बात कही है। पीएमसीएच में इलाजरत एक लड़की ने बताया कि सात नवंबर की सुबह खिचड़ी खाने के बाद उल्टी होने लगी। धीरे-धीरे कई लड़कियां बेहोश हो गईं। आसरा गृह में सभी लड़कियों का प्राथमिक उपचार किया गया।

लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। आनन-फानन में लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिस दिन लड़कियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, उसी दिन एक लड़की की मौत हो गई थी। दूसरी लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 30 से अधिक लोग खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़ गए थे, जिसमें 9 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इस मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई कर दी गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ऐसा लगा रहा है कि जिस एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उसकी लापरवाही सामने आई है। इस बीच कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Patna Asara Griha 2 girls died after eating khichdi condition 9 is critical committee constituted for investigation under the leadership of ADM

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे