5 स्टार होटल के बाहर पिस्टल लहराने वाले पूर्व MP के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

By भारती द्विवेदी | Published: October 17, 2018 04:45 PM2018-10-17T16:45:26+5:302018-10-17T16:45:26+5:30

आज सुबह ही आरोपी आशीष पांडे की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने लखनऊ के पांच गेस्ट हाउस और होटल में छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से छापेमारी थी।

Patiala House Court issues non bailable warrant against Ashish Pandey who was seen brandishing a gun outside Delhi hotel | 5 स्टार होटल के बाहर पिस्टल लहराने वाले पूर्व MP के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

5 स्टार होटल के बाहर पिस्टल लहराने वाले पूर्व MP के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर:दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात के बाहर पिस्टल दिखा एक कपल  को धमकाने के वाले आरोपी आशीष पांडे की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं। आशीष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। उसके खिलाफ ये वारंट दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस उसके हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।


बता दें कि आज सुबह ही आरोपी आशीष पांडे की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने लखनऊ के पांच गेस्ट हाउस और होटल में छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से छापेमारी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटलों की एंट्री रजिस्टर को जब्त किया है। आशीष को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की आठ और यूपी पुलिस की पांच टीम जुटी हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने आशीष के खिलाफ देशभर के एयरपोर्टों पर लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि 12 अक्टूूबर को बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे अपने तीन महिला मित्र के साथ होटल हयात पार्टी करने पहुंचा था। जहां पर एक कपल के साथ किसी बात पर उसकी बहस हो गई। बहस होने के बाद आशीष ने पिस्टल देखाते हुए कपल के साथ गाली-गलौज की और उन्हें डराया-धमकाया।  मंगलवार (16 अक्टूबर) को आशीष पांडे की गुंडागर्दी का वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आशीष को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद और केस दर्ज होने के बाद आशीष दिल्ली छोड़ लखनऊ फरार हो गया।

Web Title: Patiala House Court issues non bailable warrant against Ashish Pandey who was seen brandishing a gun outside Delhi hotel

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे