पतनमथिट्टाः 21 वर्षीय अविवाहित महिला ने बच्ची को दिया जन्म, घर पर प्रसव के तुरंत बाद नवजात की हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2025 06:35 IST2025-06-23T06:34:46+5:302025-06-23T06:35:26+5:30

महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भावस्था उसके प्रेमी के साथ संबंध का परिणाम थी और उसके (महिला के) परिवार को पता नहीं था कि वह गर्भवती थी।

Pathanamthitta 21-year-old unmarried woman gives birth baby girl, kills newborn immediately after delivery at home | पतनमथिट्टाः 21 वर्षीय अविवाहित महिला ने बच्ची को दिया जन्म, घर पर प्रसव के तुरंत बाद नवजात की हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस थाना क्षेत्र के मेझुवेली गांव में अपने घर के शौचालय में उसने बच्ची को जन्म दिया।अधिकारियों ने बताया कि बाद में शिशु का शव घास के एक गट्ठर में लिपटा हुआ मिला।हत्या कर दी और शव को अपने घर के पीछे सुनसान इलाके में फेंक दिया।

पतनमथिट्टाः केरल के पतनमथिट्टा में 21 वर्षीय एक अविवाहित महिला को घर पर प्रसव के तुरंत बाद अपनी नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। उसे एक अस्पताल से हिरासत में लिया गया। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भावस्था उसके प्रेमी के साथ संबंध का परिणाम थी और उसके (महिला के) परिवार को पता नहीं था कि वह गर्भवती थी।

पुलिस के अनुसार, 17 जून की सुबह इलावुमथिट्टा पुलिस थाना क्षेत्र के मेझुवेली गांव में अपने घर के शौचालय में उसने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद उसने बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को अपने घर के पीछे सुनसान इलाके में फेंक दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में शिशु का शव घास के एक गट्ठर में लिपटा हुआ मिला।

पोस्टमॉर्टम जांच में पुष्टि हुई कि बच्ची की मौत सिर पर चोट लगने से हुई। पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया कि बच्ची गलती से बाथरूम में गिर गई थी और उसके सिर में चोट लग गई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि बच्ची को जानबूझकर मारा गया। पुलिस अब घटना में महिला के प्रेमी की भूमिका की जांच कर रही है। इसने कहा, ‘‘उसे (आरोपी को) मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे हिरासत में भेज दिया। जांच जारी है।’’ 
 

Web Title: Pathanamthitta 21-year-old unmarried woman gives birth baby girl, kills newborn immediately after delivery at home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे