बिहार: पुलिस ने किया सेक्स रैकट व हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: October 8, 2018 04:19 PM2018-10-08T16:19:58+5:302018-10-08T16:19:58+5:30

जिले के ईशीपुर बाराहाट थाने के बेलटीकरी गांव में कहलगांव के एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त गिरोह को पकड़ा।

panta bust sex racket and arms trading Police arrested four women | बिहार: पुलिस ने किया सेक्स रैकट व हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार

बिहार: पुलिस ने किया सेक्स रैकट व हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार

पटना,8 अक्टूबर:बिहार के भागलपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा जाल बनाकर रैकेट से जुड़े लोगों को फंसाया और फिर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। ऐसा संदेह है कि देह व्यापार के साथ हथियारों का कारोबार भी चलता था।  

जानकारी के अनुसार जिले के ईशीपुर बाराहाट थाने के बेलटीकरी गांव में कहलगांव के एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने नौ पुरुष व दो महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में और अड्डे की संचालिका सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। 

मौके से तीन कट्टा, एक बडा धारदार हथियार, 17 गोलियां (11 राइफल व छह पिस्टल), सैकडों कंडोम, यौन शक्तिवर्धक दवाइयां, शराब की खाली बोतलें, मोदक (नशीला पदार्थ), चिलम और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किये। छापेमारी के दौरान हथियार लेकर भाग रही अड्डा चलानेवाली एक महिला को खदेड कर पकडने में एक महिला सिपाही घायल हो गई। 

अक्सर मानव तस्करी से जुडा होने की वजह से देह व्यापार के मामले को बिहार पुलिस लगातार गंभीरता से ले रही है। इसी सिलसिले में रविवार की देर शाम पीरपैंती में झारखंड बॉर्डर पर कहलगांव एसडीपीओ दिलनवाज अहमद की अगुवाई में विभिन्न थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक रैकेट का भंडाफोड किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के लोगों ने प्लानिंग की। पहले तीन जवानों को ग्राहक बनाकर भेजा गया। 

उन्होंने सेक्ट रैकेट चलाने वाली संचालिका से पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद जवानों ने एसडीपीओ को खबर की। सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली। बताया जाता है कि पीरपैंती के बेलटिकरी गांव में चल रहे इस अवैध काम में बंगाल और झारखंड से युवतियों की तस्करी कर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की वजह से कयास लगाया जा रहा है कि साथ ही हथियारों की तस्करी भी की जाती रही होगी। सभी से पूछताछ जारी है।
 

Web Title: panta bust sex racket and arms trading Police arrested four women

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे